एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में ये हफ्ता फिल्मों और वेब सीरीज के ट्रेलर के मामले में जबरदस्त रहा. बड़ी-छोटी फिल्मों से लेकर लंबे समय से जिन वेब सीरीज का दर्शकों को इंतजार था उन सभी के ट्रेलर और टीजर इस हफ्ते रिलीज हुए हैं. सनी देओल, अक्षय कुमार, धनुष, रजनीकांत से लेकर शोभिता धुलिपाला तक कई अन्य स्टार्स के प्रोजेक्ट्स के ट्रेलर रिलीज हुए हैं.
वेब सीरीज और फिल्मों के ट्रेलर के मामले में ये सप्ताह काफी शानदार रहा है। कई फिल्मों से लेकर वेब सीरीज तक के टीजर और ट्रेलर भी इसी सप्ताह रिलीज हुए हैं। कई सुपर स्टार्स जैसे अक्षय कुमार, रजनीकांत से लेकर सनी देओल तक के ट्रेलर भी इसी सप्ताह में रिलीज हुए। आइए आपको बताते हैं वो कौन-कौन से ऐसे सिनेमा या वेब सीरीज हैं।
GADAR 2
11 अगस्त को ‘गदर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। सनी देओल और अमीषा पटेल ने शानदार एक्टिंग फिर से लोगों को आकर्षित कर सकते हैं। इसका ट्रेलर भी इसी सप्ताह को रिलीज हुआ था।
OMG2
कांति शरण मुद्गल नाम के व्यक्ति की कहानी पर आधारित फिल्म ‘OMG 2’ का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम ने अभिनय किया है। इसमें कांति नाम का व्यक्ति अपने बेटे को न्याय दिलाने की कोशिश करता है। ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।
गन्स एंड गुलाब्स
इस फिल्म के ट्रेलर में 90 के दशक के फ्लेवर वाली कहानी मिलेगी। दुलकर सलमान, राजकुमार राव और गुलशन देवैया ने इस फिल्म में शानदार एक्टिंग किया है। फिल्म 18 अगस्त को ऑनलाइन रिलीज होगी।
मेड इन हेवन 2
शोभिता धुलिपाला की वेब सीरीज ‘मेड इन हेवन’ के सीजन 2 का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में नई और दिलचस्प कहानियां देखने को मिलेगी। ये सीरीज 10 अगस्त को रिलीज होगी।
लोकी 2
इस कहानी का सीजन 2 भी जल्द आने वाला है। इसमें लोकी के साथ होती उल्टी-सीधी चीजों को देखेंगे, जिससे वो काफी परेशान है। सीरीज 6 अक्टूबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
कैप्टन मिलर टीजर
बड़े पर्दे पर एक्टर धनुष कैप्टन मिलर के रूप में आ रहे हैं। टीजर धनुष के जन्मदिन पर रिलीज किया गया। इसमें धनुष, बागी के रूप में हैं। फिल्म 15 दिसंबर को रिलीज होगी।
ताली टीजर
फिल्म ‘ताली’ का टीजर रिलीज हो चुका है। सुष्मिता सेन इस फिल्म में ट्रांसजेंडर श्रीगौरी सावंत के रोल में दिखेंगी। उन्होंने अपने जीवन की मुश्किलों के बारे में बताया है। फिल्म 15 अगस्त को जियो सिनेमा पर आएगा।