नई दिल्ली: अपने पॉपुलर शो के साथ एक्टर सलमान खान एक बार फिर से लोगों के बीच दस्तक देने जा रहे हैं। सलमान खान का ये शो जल्द ही ऑन एयर होने जा रहा है। 15 अक्टूबर, 2023 को इसका प्रीमियर है। बिग बॉस 17 से प्रोमो वीडियोज आने शुरू हो गए हैं। इस बार बिग बॉस का घर परले से काफी अलग है। इसकी झल्कियां भी सामने आ गई हैं।
शो में क्या होगा खास ?
हाल ही में कलर्स ने बिग बॉस 17 के घर के दृश्य दिखाए हैं। सेट तो अंदर से काफी रॉयल फील दे रहा है। वीडियो में बड़ी तसल्ली से घर का एक-एक कोना दिखा दिया गया है। ये प्रोमो वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। क्योंकि शो के शुरू होने से पहले फैंस की उत्सुकता तो ये देखने में होती है कि आखिर इस बार शो में क्या-क्या खास होने वाला है और क्या-क्या नया है।
बिग बॉस के घर की झलक
वीडियो में पहले बाहर का एरिया दिखाया गया है. ये वो एरिया है जहां पर कंटेस्टेंट अमूमन शाम के वक्त ग्रुप में बैठना पसंद करते हैं। और कभी-कभी तो कुछ टास्क भी इस दौरान देखने को मिलते हैं। इसके बाद ड्राइंग रूम और किचन का एरिया दिखाया गया है। इस बार घर के अंदर का टेक्चर दरा सा बदला-बदला सा नजर आ रहा है। इसके बाद घर का लिविंग एरिया दिखाया गया है. ये जगह भी बेहद खूबसूरत नजर आ रही है।
View this post on Instagram
शतरंज वाली है थीम
अब तक वीडियो में जितनी भी जगह नजर आई हैं उन्हें देखकर ऐसा लग रहा है कि यहां शतरंज की थीम रखी गई है। मेन गेट पर ही काफी बड़ा घोड़ा नजर आ रहा है। ये पंख वाला घोड़ा कुछ कुछ यूनिकॉन जैसा है।