सलमान की फिल्म ‘टाइगर-3‘ का चला जादू, दो दिनों में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा

सलमान की फिल्म ‘टाइगर-3‘ का चला जादू, दो दिनों में पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा
Published on

मुंबई : सलमान खान अभिनीत फिल्म 'टाइगर 3' ने रिलीज के दूसरे ही दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म निर्माण कंपनी यशराज फिल्म्स ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मनीष शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म रविवार को दीपावली के मौके पर हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज हुई थी। सलमान खान के अलावा फिल्म में इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका में हैं।

'दूसरे दिन 58 करोड़ का हुआ कारोबार'

फिल्म निर्माताओं की ओर से जारी एक बयान के अनुसार 'टाइगर 3′ ने सोमवार को 58 करोड़ रुपये की कमाई की। यह किसी भी हिंदी फिल्म द्वारा सोमवार को सबसे अधिक कमाई है। फिल्म ने अन्य भाषा में 1.25 करोड़ रुपये कमाए।' टाइगर-3 ने रिलीज के पहले दिन 44.50 करोड़ रुपये की कमाई की थी। यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की अगली कड़ी है। फिल्म की टिकटों की अग्रिम बुकिंग 5 नवंबर को शुरू हुई थी। फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन कमाई के मामले में शाहरुख खान की 'जवान' (53.23 करोड़) और सनी देओल की 'गदर-2' (43.08) को पीछे छोड़ दिया है। शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने रिलीज के दूसरे दिन 70.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in