‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी हुए लापता, तलाश में जुटी पुलिस | Sanmarg

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के सोढ़ी हुए लापता, तलाश में जुटी पुलिस

नई दिल्ली: टीवी के पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के पुराने रोशन सिंह सोढ़ी को लेकर हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि सोढ़ी उर्फ गुरचरण सिंह लापता हैं। एक्टर के पिता हरगीत सिंह ने एक निजी चैनल से बातचीत में यह कन्फर्म किया है। उनका कहना है कि 22 अप्रैल से गुरचरण सिंह लापता हैं। पुलिस में उन्होंने कम्प्लेंट दर्ज कराई है। पुलिस को उन्होंने सारे डॉक्यूमेंट्स दे दिए हैं, जिससे उन्हें गुरचरण को ढूंढने में मदद मिल सके। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि वो जल्द से जल्द गुरचरण को ढूंढ लेगी।

पिता ने क्या कहा ?
हरगीत सिंह ने कहा- एसएचओ ने मुझे कॉल की थी और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया है कि वो गुरचरण को जल्दी ही ढूंढ लेंगे। उम्मीद करता हूं कि गुरचरण ठीक होगा और वो खुश होगा। जहां भी वो इस समय है, बस रब उसकी खैर करें। रिपोर्ट्स की मानें तो गुरचरण की मां पिछले काफी समय से बीमार चल रही हैं। वो अस्पताल में भी भर्ती थीं। पिता ने बताया कि अब वो ठीक हैं और घर पर हैं। आराम कर रही हैं। परिवार इस समय गुरचरण को लेकर चिंता में है पर सभी लोग पॉजिटिव एटीट्यूड लेकर चल रहे हैं। सभी को कानून और भगवान में पूरा भरोसा है। दिल्ली के पालम पुलिस स्टेशन में गुरचरण सिंह के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 25 अप्रैल को ये कम्प्लेंट दर्ज हुई है।

बता दें कि गुरचरण ने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में रोशन सिंह सोढ़ी का रोल अदा करके हर घर में अपनी पहचान बनाई थी। दर्शकों को उनके बोलने का तरीका बहुत पसंद आया था जिस मजेदार तरीके में वो अपने डायलॉग्स को पोट्रे करते थे, हर कोई उनका फैन था। गुरचरण ने अपने रोल से घर-घर में पहचान बनाई। सिर्फ इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर भी गुरचरण के डायलॉग्स को लेकर न जाने कितने मीम्स बने, फिर एक समय ऐसा आया, जब उन्होंने ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो क्विट कर दिया।

 

ये भी देखे

Visited 87 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर