नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू की शादी की चर्चा तेजी से फैल रही है। कई रिपोर्ट में यह कहा जा रहा है कि वो अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड बैडमिंटन प्लेयर मैथियास बोए से शादी करने जा रही हैं। इस खबर के बाद हर तरफ उनकी शादी की चर्चा शुरू हो गई। उनके होने वाले पति से लेकर उनके वेडिंग वेन्यू तक, इस तरह की कई चीजों की चर्चा होने लगी। इसी बीच खुद तापसी पन्नू ने इन बातों पर रिएक्ट किया है।
एक इंटरव्यू में उनसे उनकी शादी की चल रही चर्चा को लेकर सवाल किया गया। हालांकि इसपर उन्होंने कुछ भी साफ-साफ नहीं बताया। उन्होंने बस इतना कहा, “अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर मैंने कभी भी सफाई नहीं दी है और ना मैं कभी दूंगी।” उनके इस जवाब से कुछ क्लियर नहीं हो रहा है कि वो शादी कर रही हैं या नहीं।
शादी को लेकर क्या है सच्चाई ?
रिपोर्ट में बताया गया था कि तापसी और मैथियास मार्च में उदयपुर में शादी करने वाले हैं। कहा गया है कि इस शादी में सिर्फ परिवार वाले और करीबी दोस्तों की ही मौजूदगी होगी, इसलिए बॉलीवुड स्टार्स हिस्सा नहीं लेंगे। ये भी कहा गया कि सिख और ईसाई धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार दोनों शादी करने वाले हैं। बता दें, कि मैथियास बोए डेनमार्क के पूर्व बैडमिंटन प्लेयर हैं, जिन्होंने चार साल पहले साल 2020 में ही संन्यास लिया है।
‘डंकी’ में जलवा दिखा चुकीं हैं तापसी
तापसी पन्नू पिछले साल दिसंबर में शाहरुख खान के साथ ‘डंकी’ फिल्म में दिखीं। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब नेटफ्लिक्स पर इस फिल्म का जलवा कायम है। 14 फरवरी को ये फिल्म ओटीटी पर आई। उसके बाद से लगातार नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड में बनी हुई है।