प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के साथ कॉन्सर्ट में हुई अजीब घटना, देखें वीडियो | Sanmarg

प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के साथ कॉन्सर्ट में हुई अजीब घटना, देखें वीडियो

नई दिल्ली: एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के पति निक जोनस के एक कॉन्सर्ट के दौरान एक फैंस उनके साथ गलत हरकत की। दरअसल, निक जोनस अगस्त से ‘फाइव एल्बम वन नाइट द वर्ल्ड टूर’ पर हैं। इस कार्यक्रम उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जो किसी को भी देखकर अच्छा नहीं लगेगा।

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब निक गा रहे होते हैं तो ऑडियंस की तरफ से कोई उनपर ब्रेसलेट फेंक देता है। इसके बाद निक ने उन्हें रुकने का इशारा किया। ये घटना उस समय हुई जब निक ‘रोलरकोस्टर’ ट्रैक गा रहे थे।

वायरल वीडियो में देखिए निक का रिएक्शन
निक ब्रेसलेट को पकड़ने के लिए आगे बढ़ते दिखे, लेकिन वो चूक गए। उसके बाद एक ऑडियंस ने उन पर एक और ब्रेसलेट फेंका। यह उनके सिर के ऊपर से उड़ गया। निक ने ऑडियंस को चीजें फेंकना बंद करने का इशारा करते हुए कहा कि रुको, रुको नहीं और नहीं। इसके बाद उन्होंने स्माइल के साथ कॉन्सर्ट जारी रखा। ऑडियंस की ये हरकत किसी ने रिकॉर्ड कर ली। अब सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

निक के साथ पहले भी हुई अजीब घटना
इससे पहले यॉर्क के यांकी स्टेडियम में एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान किसी ने उन पर अंडरगारमेंट्स फेंक दी थी। इन सभी चौंकाने वाली घटना से निक के फैंस भड़क गए हैं। लोगों का कहना है कि सिंगर पर चीजें फेंकना अच्छी बात नहीं है। वहां मौजूद लोगों ने ऐसा नहीं करने का अपील किया।

Visited 134 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर