फिल्म ‘वाराणसी’ के लिए प्रियंका चोपड़ा की फीस सुन चौंक जायेंगे

एस एस राजामौली की फिल्म वाराणसी के टाइटल का हुआ अनावरण
Priyanka Chopra
Published on

मुंबई : ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा फिल्म निर्माता एसएस राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करेंगी। इस फिल्म में महेश बाबू भी होंगे। हाल ही में हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक भव्य इवेंट के दौरान फिल्म का टाइटल लॉन्च हुआ। प्रियंका को इस फिल्म के लिए भारी भरकम रकम दी गयी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका ने इस फिल्म के लिए 30 करोड़ रुपये की फीस ली है।

ऐसे में अब प्रियंका सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में से एक बन गई हैं। रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि प्रियंका ने अपनी फीस बढ़ा दी है। फिल्म के हीरो महेश बाबू जिनका इस प्रोजेक्ट में रोल और भी दिलचस्प है। महेश बाबू ने इस फिल्म के लिए कोई फीस नहीं ली है,

उन्होंने राजामौली के साथ मिलकर प्रॉफिट शेयरिंग मॉडल पर काम करने का फैसला किया है। दोनों को मिलाकर बताया जा रहा है कि लगभग 40 प्रतिशत का प्रॉफिट शेयर इन दोनों के पास होगा। फिल्म के बजट की बात करें, तो यह किसी भी भारतीय फिल्म के लिए चौंका देने वाला है। खबरों के मुताबिक ‘वाराणसी’ का कुल बजट 1000 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in