धर्मेंद की आखिरी फिल्म इक्कीस की स्पेशल स्क्रीनिंग में भावुक हुए सनी

पिता धर्मेंद्र की पुरानी शर्ट पहनकर पहुंचे थे बाॅबी
 इक्कीस की स्पेशल स्क्रीनिंग
धर्मेंद्र की आाखिरी फिल्म इक्कीस की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान बेटे सनी देओल।
Published on

मुंबई : धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस 1 जनवरी को रिलीज हो रही है। 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित इस फिल्म में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा लीड रोल निभा रहे हैं, जबकि धर्मंद्र उनके पिता बने हैं। फिल्म की रिलीज से पहले सोमवार को इस फिल्म के लिए उनके बेटे सनी देओल और बॉबी देओल ने स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी। जहां पूरे देओल परिवार के के साथ सलमान खान, तब्बू, फातिमा सना शेख, रेखा, यूलिया वंतूर, मनीष मल्होत्रा, और जेनेलिया और रितेश देशमुख शामिल व अन्य कई सितारे मौजूद रहे। यहां देओल परिवार बेहद इमोशनल नजर आया है। जहां सनी देओल पिता की पोस्टर को निहारते हुए इमोशनल दिखे। वहीं, छोटे बेटे बॉबी देओल ने पिता के लिए अलग तरह से अपना प्यार जाहिर किया। बॉबी इस खास स्क्रीनिंग के लिए पिता की शर्ट पहनकर पहुंचे थे। बॉबी ने स्क्रीनिंग के लिए वाइट प्रिंटेड शर्ट के साथ ब्लैक जींस पहना था। ये शर्ट धर्मेंद्र ने एक सिंगिंग रियलिटी शो के दौरान पहना था। इस शो में एक्टर अपने गांव की झलक देख काफी इमोशनल भी हो गए थे।

1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है फिल्म की कहानी : इस फिल्म 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध पर आधारित है, जो सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की सच्ची कहानी बताएगी। अरुण खेत्रपाल परमवीर चक्र विजेता थे। उन्होंने सिर्फ 21 साल की उम्र में देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। इसी वजह से फिल्म का नाम ‘इक्कीस’ रखा गया है। फिल्म में अरुण खेत्रपाल की भूमिका अगस्त्य नंदा निभा रहे हैं, जबकि धर्मेंद्र उनके पिता के किरदार में हैं। पहले यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज डेट बदलकर 1 जनवरी 2026 कर दी गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in