“परम सुंदरी” में सिद्धार्थ और जाह्नवी की दिखेगी जबरदस्त केमिस्ट्री

“परम सुंदरी” में सिद्धार्थ और जाह्नवी की दिखेगी जबरदस्त केमिस्ट्री
Published on

नई दिल्ली: सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म "परम सुंदरी" काफी चर्चा में है। यह फिल्म एक रोमांटिक लव स्टोरी है, जो उत्तर भारतीय और साउथ भारतीय लड़की के बीच की जटिलताओं और रिश्ते को दर्शाती है। सिद्धार्थ इस फिल्म में "परम" नामक युवक का किरदार निभा रहे हैं, जो दिल्ली से है, जबकि जाह्नवी "सुंदरी" के रूप में दक्षिण भारत की एक लड़की का रोल कर रही हैं। फिल्म की शूटिंग केरल में की गई है, जो इसकी खूबसूरत लोकेशन्स को भी खास बनाती है। फिल्म का पोस्टर हाल ही में सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिसमें सिद्धार्थ जाह्नवी को अपनी गोद में उठाए हुए नजर आ रहे हैं, और दोनों ने साउथ इंडियन ट्रेडिशनल ड्रेस पहना हुआ है, जो फिल्म के सांस्कृतिक मेलजोल को खूबसूरती से दिखाता है। फिल्म का एक और पोस्टर भी जारी किया गया है, जिसमें जाह्नवी नदी किनारे बैठी हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि सिद्धार्थ अपने स्वैग से दर्शकों का ध्यान खींच रहे हैं। निर्देशक तुषार जलोटा, जिन्होंने पहले "दसवीं", "पद्मावत" और "बर्फी" जैसी सफल फिल्मों में काम किया है, इस फिल्म को निर्देशित कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज़ डेट 25 जुलाई 2025 तय की गई है, और इसके पोस्टर और कहानी की झलकियों से यह साफ है कि दर्शकों को एक प्यारी और रोमांटिक फिल्म देखने को मिलेगी।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in