

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसकी रिलीज से पहले ही शाहरुख प्रमोशन्स में जोर-शोर से लगे हैं। शाहरुख अपनी ओर से कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते। यही वजह है कि वो दुबई में 'डंकी' का प्रमोशन्स कर रहे हैं। लगातार उनके वीडियो और फोटोज सामने आ रहे हैं। इसी बीच एक वीडियो ऐसा सामने आया जिसे देखने के बाद फैंस का प्यार शाहरुख खान के लिए बढ़ जाएगा।
वायरल वीडियो में शाहरुख किसी बिल्डिंग में एस्केलेटर से नीचे आते नजर आ रहे हैं। इसी बीच उनके सामने एक बूढ़ी मां अपनी दिव्यांग बेटी को व्हीलचेयर पर लिए आती है। शाहरुख खान की जैसे ही उन पर नजर पड़ती है, वो रुक जाते हैं। बड़े प्यार से वो उस दिव्यांग लड़की को गले लगाते हैं। इसके बाद वो मां और बेटी दोनों के साथ ही फोटो क्लिक कराते हैं। इतना ही नहीं शाहरुख अपने हाथों से उनके लिए तस्वीर लेते हैं। इसके बाद बूढ़ी महिला उनसे कहती है कि वो एक तस्वीर सिर्फ उनकी बेटी के साथ ले लें। ये सुनते ही शाहरुख जरा भी इरिटेट नहीं होते, वो तुरंत ही ऐसा करते हैं। बता दें कि शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म 'डंकी' 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।