अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ शाहरुख खान, डिहाइड्रेशन की वजह से थे भर्ती

अस्पताल से डिस्चार्ज हुआ शाहरुख खान, डिहाइड्रेशन की वजह से थे भर्ती
Published on

कोलकाता: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के फैंस के लिए अच्छी खबर आई है। किंग खान को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। एक्टर को डिहाइड्रेशन की वजह से कल (बुधवार) दोपहर में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शाहरुख अहमदाबाद की केडी हॉस्पिटल में एडमिट थे। अब बताया जा रहा है कि एक्टर की सेहत में सुधार है। वह डिस्चार्ज के बाद अहमदाबाद एयरपोर्ट से चार्टर्ड प्लेन लेकर मुंबई रवाना होंगे।

मैनेजर ने दिया था अपडेट

शाहरुख खान की हेल्थ को लेकर हाल ही में उनकी मैनेजर पूजा डडलानी ने अपडेट दिया था। किंग खान की मैनेजर ने पोस्ट शेयर कर लिखा था कि शाहरुख की तबीयत अब पहले से काफी हद तक बेहतर है। पूजा ने लिखा-मैं मिस्टर खान के सभी वेल विशर्स और फैन्स से ये बात कहना चाहती हूं कि उनकी तबीयत पहले से अच्छी है। आप सभी के प्यार, प्रार्थनाएं और कन्सर्न के लिए शुक्रिया।

मैच के बाद बिगड़ी थी हालत

शाहरुख खान के फैंस को उस समय सदमा लग गया था जब खबर आई कि वो अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। शाहरुख 21 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अपनी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और हैदराबाद सरराइजर्स (HR) के बीच हो रहा मैच देख रहे थे। शाहरुख इस मैच में अपनी टीम को सपोर्ट करने के लिए दो दिन से अहमदाबाद में रहे। वो मैदान में भी उतरे, लेकिन गर्मी की वजह से उनकी हालत ज्यादा खराब हो गई। एक्टर डीहाइड्रेशन का शिकार हो गए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in