संजय दत्त ने नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की

संजय दत्त ने नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
acer
Published on

काठमांडू: बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त ने शुक्रवार को नेपाल के प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की। दत्त बृहस्पतिवार को इस हिमालयी देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से एक संक्षिप्त यात्रा के लिए काठमांडू पहुंचे। उन्होंने कड़ी सुरक्षा के बीच पवित्र हिंदू तीर्थस्थल का दौरा किया और मंदिर परिसर में स्थित शिवलिंग और भैरव के समक्ष प्रार्थना की। पशुपतिनाथ मंदिर जाने से पहले 66 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘‘मुझे नेपाल और नेपाली लोग बहुत पसंद हैं।’’

नेपाल पर्यटन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दीपक राज जोशी ने मंदिर में दत्त का स्वागत किया। जोशी ने कहा, ‘‘बॉलीवुड अभिनेता की नेपाल यात्रा से भारतीय बाजार में पर्यटन को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।’’ भारत नेपाल आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों का एक प्रमुख स्रोत है।

पिछले साल 2,92,438 भारतीय पर्यटक हवाई मार्ग से नेपाल पहुंचे, जो उस वर्ष इस हिमालयी देश में आए कुल 1,158,459 पर्यटकों का 35.2 प्रतिशत थे। मंदिर में दर्शन करने के बाद दत्त मुंबई के लिए रवाना हो गए। नेपाल यात्रा पर उन्होंने एक कसीनो का उद्घाटन भी किया।

संजय दत्त ने नेपाल में पशुपतिनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की
हिंदी विरोधी आंदोलन पर आधारित फिल्म ‘पराशक्ति’ को मिली सेंसर बोर्ड की मंजूरी

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in