इस लड़की की वजह से अभी तक कुंवारे हैं Salman Khan, कहा- | Sanmarg

इस लड़की की वजह से अभी तक कुंवारे हैं Salman Khan, कहा-

मुंबई : आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी ड्रीम गर्ल 2 को लेकर लगातार चर्चा में हैं। होली के मौके पर आयुष्मान ने अपनी ड्रीम गर्ल 2 का टीजर रिलीज कर फैंस को खास गिफ्ट दिया था। वहीं, अब इस फिल्म का एक नया टीजर जारी किया गया है। इस वीडियो में आयुष्मान को पूजा के लुक में देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। आयुष्मान खुराना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ड्रीम गर्ल 2 का नया टीजर रिलीज किया है। जिसमें आयुष्मान का लुक देखकर फैंस का एक्साइटमेंट और बढ़ रहा है। टीजर में आयुष्मान खुराना पूजा बनकर फोन पर बात करते हुए कहते हैं, ‘हैलो मैं पूजा बोल रही हूं, आप कौन?’

फिर फोन की दूसरी तरफ से आवाज आती है, ‘मैं बोल रहा हूं।’ पूजा कहती हैं कि ओह भाई जान… ईद नहीं आई तुम आ गए।’ फिर दूसरी तरफ से आवाज आती है, ‘भाई मैं दूसरों के लिए हूं…तुम्हारे लिए सिर्फ जान हूं। अब तक कुंवारा हूं। तुम्हारे चक्कर में जरा सी भी शादी नहीं की मैंने। सुना है इस बारी में पूजा होगी। चेहरा कब दिखा रही हो?’

औरतों ने मुझे हमेशा ही अंधेरे में रखा है

इसके बाद पूजा जोर से खिड़की खोलते हुए कहती है, ‘ये देखो वीडियो कॉल उठाओ। ओह लाइट चली गई। अभी ईद का चांद देख लो… मेरा चेहरा 7 जुलाई को। फिर भाई जान कहते हैं, ‘औरतों ने मुझे हमेशा ही अंधेरे में रखा है, मैं कुंवारा ही बैटर हूं।’ इस टीजर को काफी पसंद किया जा रहा है। टीजर को शेयर करते हुए आयुष्मान ने कैप्शन में लिखा, ‘अपनी जान के साथ ईदी देने आई है पूजा ड्रीमगर्ल। स्वागत नहीं करोगे इनका? 7 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है ड्रीम गर्ल 2।’

टीजर में सलमान खान की आवाज ने चलाया जादू

ड्रीम गर्ल 2 के इस मजेदार टीजर को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही फिल्म देखने के लिए लोगों का एक्साइटमेंट भी बढ़ गया है। वहीं टीजर में सलमान खान  की आवाज ने भी फैंस की दिलचस्पी खासी बढ़ा दी है। कुछ ही देर पहले रिलीज किए इस टीजर को अब तक काफी बार देख जा चुका है। वहीं, इस पर कमेंट कर फैंस आयुष्मान की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

 

 

Visited 312 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर