उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, "नारी सीता का भी रूप है और दुर्गा का भी..। हमारे पुलिस जगत की सबसे क्रूर और हिंसक अधिकारी से मिलें.., शक्ति शेट्टी.., 'माई लेडी सिंघम'..। दीपिका पादुकोण।'' पादुकोण हाल में शाहरुख खान अभिनीत एक्शन फिल्म 'जवान' में नजर आई थी। पादुकोण ने भी अपने सोशल मीडिया खाते लिखा, ''पेश है…शक्ति शेट्टी!'' 'सिंघम अगेन' 'सिंघम' श्रृंखला की तीसरी फिल्म है।