RHTDM : जानिए बड़े पर्दे पर कब लौटेगा आपका पसंदीदा रोमांस! | Sanmarg

RHTDM : जानिए बड़े पर्दे पर कब लौटेगा आपका पसंदीदा रोमांस!

मुंबई : एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी 2001 की हिट रोमांटिक ड्रामा रहना है तेरे दिल में 23 साल बाद एक बार फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को लंबे समय से था। फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान रहना है तेरे दिल में 30 अगस्त को PVR INOX के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस रोमांटिक ड्रामा का निर्देशन गौतम वासुदेव मेनन ने किया था, और इसमें आर माधवन, दीया मिर्जा, और सैफ अली खान ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।

सुपरहिट गाने और क्लासिक स्टेटस फिल्म के गाने जैसे “बोलो बोलो” और “जरा जरा” आज भी दर्शकों के दिलों में बसे हुए हैं। यह फिल्म अपने गानों के लिए भी काफी पसंद की गई थी और एक क्लासिक बन गई थी।

जैकी भगनानी का खास जिक्र फिल्म की दोबारा रिलीज पर निर्माता और अभिनेता जैकी भगनानी ने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के करीब है, क्योंकि इसमें उन्होंने असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था।

Visited 108 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर