'स्क्रिप्टेड होते हैं रियलिटी शो...' - शान ने दिया विवादीत बयान

हेमा मालिनी का फोटो क्यो हो रहा है वायरल ?
'स्क्रिप्टेड होते हैं रियलिटी शो...' - शान ने दिया विवादीत बयान
Published on

मुंबई : रियलिटी शोज को लेकर सिंगर शान ने कहा कि शो में आधे से ज्यादा चीजें स्क्रिप्टेड होती हैं और काफी कुछ एडिट भी कर दिया जाता है। इस दौरान सिंगर ने कंटेस्टेंट्स को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया कि साल 2018 के बाद से रियलिटी शो प्रोडक्शन की प्रोसेस बदल गई है। शो में कंटेस्टेंट्स स्टेज पर सिर्फ एक बार लाइव परफॉर्म करते हैं और बाद में उनके सॉन्ग को डब किया जाता है।

शान ने किया बड़ा खुलासा

शान ने कहा, 'वहां जो कंटेस्टेंट्स गाना गाते हैं वो एक बार ही गाते हैं। लेकिन फिर वह उस ऑडियो को स्टूडियो में ले जाते हैं और फिर उसे डब कर दिया जाता है। पिछले कुछ सालों से ऐसे ही हो रहा है।' शान ने यह भी बताया कि ऐसे रियलिटी शो के जज भी एपिसोड के लास्ट में एडिट को ध्यान में रखते हुए अपना रिएक्शन देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि रियलिटी शोज की टीआरपी पहले काफी अच्छी थी क्योंकि जब कंटेंट को रियल रखा जाता था।

हेमा मालिनी का फोटो क्यो हो रहा है वायरल

दरअसल कुछ दिन पहले सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल 15' के सेट से हेमा मालिनी की एक फोटो सामने आई। फोटो में एक्ट्रेस शो की पूरी स्क्रिप्ट पकड़े हुए नजर आईं। हेमा मालिनी की यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई। इसके बाद लोगों ने कहा कि शो में एक्ट्रेस ने जो डायलॉग बोले वो स्क्रिप्ट का ही हिस्सा थे। साथ ही सवाल उठा कि शो के स्क्रिप्टेड न होने के कितने चांस है। हालांकि, शो के मेकर्स ने अभी तक इस पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in