फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान की हिरोइन बनेंगी रश्मिका मंदाना…

फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान की हिरोइन बनेंगी रश्मिका मंदाना…
Published on

मुंबई : हिंदी फिल्म 'एनिमल' में भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री रश्मिका मंदाना आने वाली फिल्म 'सिकंदर' में अभिनेता सलमान खान के साथ नजर आएंगी। फिल्म निर्माताओं ने गुुरुवार को इसकी जानकारी दी। बता दें क‌ि 'सिकंदर' फिल्म में सलमान खान शीर्ष भूमिका में नजर आएंगे। इसका निर्देशन एआर मुरुगदॉस करेंगे। यह फिल्म साल 2025 में ईद के त्योहार पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। साजिद नाडियाडवाला के बैनर नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट द्वारा यह फिल्म बनाई जाएगी।

कब होगी फिल्म रिलीज?

बता दें कि प्रोडक्शन कंपनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट में कहा 'सिंकदर' फिल्म में सलमान खान के साथ अभिनय करने के लिए रश्मिका मंदाना का स्वागत है। यह फिल्म ईद के दिन 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म को लेकर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट में मंदाना ने कहा कि वह 'सिकंदर' फिल्म में अभिनय करने के लिए उत्साहित हैं। मंदाना तेलुगू फिल्म 'चलो', 'गीता गोविंदम', 'डियर कॉमरेड', 'पुष्पा: द राइज' और 'सीता रामम' में अपनी लोकप्रिय भूमिकाओं के लिए खबरों में रही हैं। रश्मिका मंदाना ने विकास बहल की 'गुडबाय' के साथ हिंदी फिल्मों में सफर की शुरुआत की थी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in