धूम-4 में नजर आएंगे रणवीर कपूर

फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट करेंगे
Ranvir Kapoor
Ranvir Kapoor
Published on

यशराज बैनर के तले बनी एक्शन मूवी धूम का चौथा पार्ट आने वाला है। प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा फिल्म की तैयारी में जुटे हुए हैं। साल 2013 में प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा ‘धूम 3’ लेकर आए थे. पिछले 12 सालों से ऑडियंस को ‘धूम 4’ का इंतजार है। लंबे समय से इस फिल्म के बनने की चर्चा हो रही है। कई बार रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा चुका है कि रणबीर कपूर इस बार फिल्म का हिस्सा होंगे। अब इस फिल्म की शूटिंग और रिलीज से भी जुड़ा अपडेट सामने आया है। रणबीर ‘धूम 4’ में चोर के रोल के लिए चुना गया है। यह वही रोल है, जिसमें पहले पार्ट में जॉन अब्राहम, दूसरे पार्ट में ऋतिक रोशन और तीसरे पार्ट में आमिर खान निगेटिव रोल में दिखे थे। इस रोल में रणबीर को देखना काफी जबरदस्त होने वाला है। इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए अयान मुखर्जी नाम सामने आ रहा है। बताया गया कि यशराज फिल्म्स का इरादा है कि अप्रैल 2026 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जाए।

अयान मुखर्जी डायरेक्शन की कमान संभालेंगे। अभी वो ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर बिजी चल रहे हैं, जो इसी साल 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है। ‘वॉर 2’ के बाद अयान ‘धूम 4’ के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू करेंगे। रिपोर्ट में ये भी कहा गया कि साल 2026 में मेकर्स ‘धूम 4’ की शूटिंग खत्म करना चाहते हैं और उनका ऐसा इरादा है कि साल 2027 में फिल्म को रिलीज किया जाए। रणबीर अभी डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद वो ‘रामायण 2’ की शूटिंग करेंगे और इसके बाद 2026 में ‘धूम 4’ में एक इंटरनेशनल शातिर चोर का रोल निभाते हुए नजर आएंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in