शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा को लगी चोट

शूटिंग के दौरान प्रियंका चोपड़ा को लगी चोट
Published on

लॉस एंजिलिस: अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनस को अपनी आने वाली हॉलीवुड फिल्म 'द ब्लफ' की शूटिंग के दौरान मामूली चोट लग गई। 41 वर्षीय अभिनेत्री ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में फिल्म की शूटिंग शुरू की। बता दें क‌ि प्रियंका ने बुधवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सेल्फी पोस्ट की, जिसमें उनके गले पर गहरी खरोंच दिखाई दे रही थी। प्रियंका ने फोटो के साथ कैप्शन लिखा 'ओह, मेरे काम में पेशेवर खतरे।' रूसो ब्रदर्स के बैनर एजीबीओ स्टूडियोज और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज द्वारा निर्मित 'द ब्लफ' में प्रियंका एक पूर्व महिला समुद्री डाकू की भूमिका में नजर आएंगी।

'द ब्लफ' फिल्म की शूटिंग कर रही प्रियंका…

बता दें क‌ि उन्नीसवीं शताब्दी के कैरिबियन की पृष्ठभूमि पर आधारित 'द ब्लफ' एक पूर्व महिला समुद्री डाकू की कहानी है, जिसमें उसके अतीत के रहस्यमय पाप उसे जकड़ते हैं, और इन सबसे बचकर उसे अपने परिवार की रक्षा करनी होती है। फिल्म का निर्देशन फ्रैंक ई फ्लॅवर्स करेंगे। उन्होंने जो बॉलरीनी के साथ मिलकर इसे लिखा है। प्रियंका एजीबीओ के एंथनी और जो रूसो के साथ इस फिल्म की निर्माता भी हैं। 'द ब्लफ' प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in