परसो रिलीज होगी 'परम सुंदरी'

सिद्धार्थ-जाह्नवी ने जयपुर में किया प्रचार
Param Sundree
फिल्म का प्रमोशन करते हुए फिल्म के नायक सिद्धार्थ मल्होत्रा और नायिका जाह्नवी कपूर।-
Published on

तुषार जलोटा द्वारा निर्देशित फिल्म 'परम सुंदरी' 29 अगस्त, 2025 को रिलीज होगी। फिल्म के प्रमुख कलाकारों ने मंगलवार को जयपुर में फिल्म का प्रचार किया। जिनमें फिल्म के नायक सिद्धार्थ मल्होत्रा , नायिका जाह्नवी कपूर के अलावा, राजीव खंडेलवाल और आकाश दहिया शामिल थे। इस क्रॉस-कल्चरल रोमांस का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से कई प्रशंसक इस फिल्म की कहानी की तुलना 2013 में रिलीज हुई फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' से कर रहे हैं। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की इस फिल्म की कहानी भी कुछ ऐसी ही क्रॉस-कल्चरल रोमांस पर आधारित थी। अब इस पर जाह्नवी कपूर ने रिएक्ट करते हुए अपनी बात रखी है और कहा कि इन दोनों फिल्मों की कहानी बहुत अलग है।

एक इंटरव्यू में जब दोनों से पूछा गया कि 'चेन्नई एक्सप्रेस' से इन तुलनाओं के बारे में उनकी क्या राय है तो सिद्धार्थ ने कहा कि मुझे लगता है कि यह बहुत अच्छी बात है। मुझे चेन्नई एक्सप्रेस बहुत पसंद है! मुझे लगता है कि यह एक अच्छा हिंट है। मैं इसे एक तारीफ के तौर पर लेता हूं। यह फिल्म 10 साल पहले रिलीज हुई थी। ये दोनों फिल्में एक जैसी नहीं हैं। जाह्नवी ने कहा कि दीपिका पादुकोण ने उस फिल्म में एक तमिलियन का किरदार निभाया है और मैं इस फिल्म में आधी तमिल, आधी मलयाली लड़की का किरदार निभा रही हूं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in