National Cinema Day: जवान, मिशन रानीगंज समेत कई फिल्मों की टिकटें 99 रुपये में बिकीं

National Cinema Day: जवान, मिशन रानीगंज समेत कई फिल्मों की टिकटें 99 रुपये में बिकीं
Published on

नई दिल्ली: आज 13 अक्टूबर को नेशनल सिनेमा डे 2023 सेलिब्रेट किया जा रहा है। इस खास मौके पर सिनेमा के दर्शकों को बड़ा तोहफा पेश किया गया है। आज के दिन दर्शक कई फिल्मों को थिएटर्स में जाकर मात्र 99 रुपये में देख सकते हैं। इसमें शाहरुख खान की हजार करोड़ी फिल्म जवान, अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म मिशन रानीगंज, फुकरे 3, द वैक्सीन वार समेत कई फिल्मे शामिल हैं। वहीं, नेशनल सिनेमा डे के मौके पर शाहरुख खान ने अपनी फिल्म जवान को भी 99 रुपये में दिखाने का फैसला लिया। ऐसे में शाहरुख के फैंस ने फिल्म जवान को देखने में इतनी दिलचस्पी दिखाई कि एडवांस बुकिंग में फिल्म ने 2 लाख टिकट बेच दिए। जवान की कटी चांदीशाहरुख खान की फिल्म जवान ने टिकट 99 रुपये होने पर इसने एडवांस बुकिंग में 2 से 3 लाख टिकटें बेची हैं, जिससे उसने 3 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। फिल्म में अभी भी उन थिएटर्स पर मौजूद हैं, जहां-जहां यह रिलीज हुई थी। गौरतलब है कि फिल्म जवान देश और दुनिया की 10 हजार से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई थी। जवान का कुल कलेक्शन बीती 7 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म जवान ने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ रुपये से खाता खोला था। फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ रुपये ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है, तो वहीं फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए हैं।

बड़े पर्दे पर शाहरुख के 'जवान' की धूम
जवान आज भी सिनेमाघरों में लगी हुई है और आज 13 अक्टूबर को अपनी रिलीज के 37वें दिन में चल रही है। जवान के बारे में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के नौजवान डायरेक्टर अरुण कुमार उर्फ एटली ने जवान को लिखा और डायरेक्ट किया है। फिल्म में शाहरुख खान और साउथ फिल्मों की सुपरलेडी नयनतारा लीड रोल में हैं। वहीं, विलेन के रोल में साउथ एक्टर विजय सेतुपथि को देखा जा रहा है। फिल्म में दीपिका पादुकोण और संजय दत्त ने कैमियो किया है। जवान एक एक्शन-ड्रामा फिल्म है, जिसमें चुनाव को लेकर शाहरुख खान ने बड़ा मैसेज जनता तक पहुंचाया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in