नयी दिल्ली: निर्माण कंपनी ‘पेन स्टूडियोज’ ने 3 मई को देशभर के सिनेमाघरों में समीक्षकों द्वारा प्रशंसित गुजराती फिल्म ‘कसूंबो’ को हिंदी में प्रदर्शित करने के लिए तैयार है। विजयगिरी बावा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 13वीं शताब्दी की घटना पर आधारित है। बता दें कि पेन स्टूडियोज के डॉ जयंतीलाल गाडा ने कहा कि वह पूरे भारत में ‘कसूंबो’ के प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं। गाडा ने एक बयान में कहा यह फिल्म केवल मनोरंजन नहीं है, यह हमारे पूर्वजों की वीरता और बलिदान को श्रद्धांजलि है, जिनकी कहानियां आज भी हमें प्रेरित करती हैं। बावा ने आगे कहा, मैं इस नजरिये को पेश करने में उनके अटूट समर्थन के लिए पेन स्टूडियोज का आभारी हूं।’ निर्माताओं ने कहा कि ‘पेन मरुधर’ अखिल भारतीय स्तर पर प्रदर्शन के लिए फिल्म का वितरण करेगा।
अब हिंदी में भी देख सकते हैं गुजराती फिल्म ‘कसूंबो’
Visited 100 times, 1 visit(s) today