
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता / मुम्बई : यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी की आगामी फिल्म सैयारा का तीसरा गाना तुम हो तो रिलीज़ हो गया है, जिसे देश के चर्चित युवा गायक विशाल मिश्रा ने गाया है। यह गाना फिल्म के पहले दो गानों, टाइटल ट्रैक सैयारा और जुबिन नौटियाल के बर्बाद की तरह ही दर्शकों के दिलों को छू रहा है। फिल्म का म्यूजिक एल्बम अब तक के सबसे खूबसूरत एल्बम्स में शुमार हो रहा है। गाना यूट्यूब पर उपलब्ध है: https://www.youtube.com/watch?v=rOUuGvJkBrQ।
मोहित सूरी ने खुलासा किया कि वह विशाल मिश्रा को 12 साल से जानते हैं। उन्होंने बताया, "विशाल ने मुझसे कहा कि कॉलेज में ब्रेकअप के दौरान मेरे गानों ने उन्हें संगीत को करियर बनाने की प्रेरणा दी। यह मेरे लिए बेहद भावुक पल था।" सूरी ने कहा, "हमने 12 साल पहले तय किया था कि एक दिन कुछ खास बनाएंगे। सैयारा में यह मौका आया। विशाल का तुम हो तो उनके अब तक के सबसे रोमांटिक गानों में से एक हो सकता है।"
सूरी ने विशाल की प्रतिभा की तारीफ करते हुए कहा, "वह जब भी मुझसे मिलता था, अपने स्क्रैच ट्रैक्स लाता था, जिनमें जादू था। इस गाने में भी वही जादू है।" उन्होंने यह भी कहा कि किसी के जीवन को दिशा देने में अपने काम का योगदान जानना एक खास एहसास है।
सैयारा में अहान पांडे और अनीत पड्डा की ताज़ा जोड़ी नज़र आएगी। यह फिल्म 18 जुलाई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। यशराज फिल्म्स और मोहित सूरी की यह रोमांटिक कहानी दर्शकों के लिए एक और यादगार प्रेम कहानी लाने को तैयार है।