न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

न्यू शो अलर्ट : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन ने जारी किया अपने हाई-ऑक्टेन आगामी ड्रामा – ‘दबंगी – मुलगी आई रे आई’ का प्रोमो

Published on

मुंबई : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन अपनी ताजातरीन फिक्शन पेशकश, दबंगी – मुलगी आई रे आई में दर्शकों को साहसी और निडर आर्या से मिलाने के लिए तैयार है। इस हाई-ऑक्टेन एक्शन ड्रामा के प्रोमो में आर्या दबंगी चुनौतियों का सामना करती और अपने पिता से मिलने का इंतजार करती नज़र आती है। लेकिन वो नहीं जानती कि वो अनैतिक और रहस्यमय सत्या की बेटी है – एक ऐसा सच जो उसकी मां छाया कभी नहीं चाहती कि आर्या को इसका पता चले।

इस मनोरंजक कहानी को साकार करने वाली प्रतिभाशाली स्टार कास्ट में शामिल प्रसिद्ध एक्टर्स में सत्या के रोल में आमिर दलवी, छाया के रोल में साई देवधर, और आर्या दबंगी के रोल में लिटिल वंडर माही भद्रा है।

प्रोमो यहां देखें: https://www.instagram.com/reel/Cxuz0sIrwtm/?utm_source=ig_web_copy_link&igshid=MzRlODBiNWFlZA==

'दबंगी तेवर है जिसका अंदाज, नहीं जानती है वो खुद अपनी ज़िंदगी का राज़'। यह बात दर्शकों को इस साहसी लड़की और उसके छुपे रहस्यों और उलझे रिश्तों वाली दुनिया के बारे में और ज्यादा जानने के लिए उत्सुक करती है, क्योंकि जब उसे यह सच पता चलेगा तो उसकी ज़िंदगी बदल जाएगी।

'दबंगी – मुलगी आई रे आई', जल्द आ रही है सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर!

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in