Chahal के साथ नजर आई 'मिस्ट्री गर्ल', कही नई पार्टनर तो नहीं ?

फैंस में बढ़ी उत्सुकता
Chahal के साथ नजर आई 'मिस्ट्री गर्ल', कही नई पार्टनर तो नहीं ?
Published on

नई दिल्ली - दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में भारत और न्यूजीलैंड की टीमें खिताब जीतने के लिए आमने-सामने हैं। इस मुकाबले को देखने के लिए टीम इंडिया के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल भी स्टेडियम में मौजूद रहे, जो फिलहाल टीम से बाहर चल रहे हैं। लेकिन दर्शकों का ध्यान चहल से ज्यादा एक मिस्ट्री गर्ल ने खींचा, जो उनके साथ बैठी नजर आईं। सोशल मीडिया पर उनकी यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, और फैंस यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि यह रहस्यमयी लड़की आखिर कौन है।

तलाख की खबरों के बाद से ही सुर्खियों में हैं चहल

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा बीते कुछ हफ्तों से अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है। यह भी कहा जा रहा है कि फरवरी 2025 में मुंबई के बांद्रा फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की गई थी।

हालांकि, अब तक चहल या धनश्री की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। इसी बीच, चहल दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठाते नजर आए, लेकिन फैंस का ध्यान एक रहस्यमयी लड़की ने खींचा, जो उनके साथ बैठी हुई थी।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें

सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हो रही हैं, जिनमें युजवेंद्र चहल भारत-न्यूजीलैंड फाइनल मुकाबले का आनंद लेते हुए एक रहस्यमयी लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में दोनों को आपस में बातचीत करते हुए भी देखा जा सकता है। जैसे ही ये तस्वीरें सामने आईं, फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई कि आखिर यह मिस्ट्री गर्ल कौन हैं? किसी ने उन्हें चहल की नई गर्लफ्रेंड बताया, तो कुछ लोगों ने उन्हें नया कपल कह दिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in