Bigg Boss 17: मुनव्वर फारुकी को गर्लफ्रेंड ने किया बेनकाब, रोते हुए नाजिला ने सुनाई आपबीती

Bigg Boss 17:  मुनव्वर फारुकी को गर्लफ्रेंड ने किया बेनकाब, रोते हुए नाजिला ने सुनाई आपबीती
Published on

मुंबई: 'बिग बॉस 17' बीते कई दिनों से खूब सुर्खियां बटोर रहा है। घर में हो रहे मुनव्वर फारुकी के कारनामों से ज्यादा बाहर हुए कारनामों की चर्चा हो रही है। मुनव्वर फारुकी पर एक ब्लॉगर आयशा खान ने गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने खुद को मुनव्वर की एक्स गर्लफ्रेंड होने का दावा किया। इस मामले के बाद आयशा खान 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बन गईं। अब मुनव्वर की जग जाहिर गर्लफ्रेंड ने भी कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लाइव वीडियो में ब्रेकअप का ऐलान किया। साथ ही ये भी बताया कि किस तरह से मुनव्वर एक वक्त पर कई लड़कियों के साथ था। रोते हुए नजीला ने मुनव्वर फारुकी की पोल खोली है। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

नाजिला ने किया ब्रेकअप

मुनव्वर फारुकी की गर्लफ्रेंड नाजिला ने हाल ही में स्टैंड-अप कॉमेडियन के बारे में कुछ बड़े खुलासे किए, जो इस समय 'बिग बॉस 17' के घर के अंदर हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे आयशा और मुनव्वर के एक साथ होने की जानकारी नहीं थी, मुझे पूरी तरह से अलग कहानी बताई जा रही थी और मुझे यह विश्वास दिलाया गया था कि मैं उसके जीवन में एकमात्र लड़की थी, मैं एकमात्र महिला थी जिससे वह प्यार करता था, लेकिन यह सच नहीं था और इसमें कई अन्य लड़कियां भी शामिल थीं जिनके बारे में मैं बात नहीं करना चाहती।' इसी के साथ नाजिला ने अपने ब्रेकअप का ऐलान कर दिया।

लाइव वीडियो कर रखा अपना पक्ष

नजीला ने कहा, 'मैं चुप रही क्योंकि मैं देखना चाहती थी कि उसे क्या कहना था और उसने इस पूरी बात को कैसे सही ठहराया। यह सिर्फ झूठ का पुलिंदा था और मैं इस सब से संतुष्ट नहीं हूं। मुझे किसी को भी सफाई देने की जरूरत नहीं है।'  मैं लाइव पर आना भी नहीं चाहती थी, लेकिन चीजें इस हद तक बढ़ गईं कि मुझे लाइव आना पड़ा और इस कहानी में अपना पक्ष रखना पड़ा। यह मेरी सच्चाई है और मुझे इसे साबित करने की जरूरत नहीं है।'

नाजिला संग रिश्ते का ऐसे हुआ था खुलासा

दरअसल, 'लॉकअप' जीतकर बाहर आने के बाद मुनव्वर फारुकी ने दुनिया के सामने नाजिला संग रिलेशन को स्वीकार किया था। उन्होंने खुलकर बताया था कि वो नाजिला को डेट कर रहे हैं। उनके बाहर आने के बाद नाजिला ने भी उनके लिए प्यार भरा पोस्ट लिखा था। इतना ही नहीं दोनों साथ में हर पार्टी में स्पॉट किए जा रहे थे। इसके अलावा 'लॉकअप' जीत की खुशी में हुए सेलिब्रेशन में भी नाजिला और मुनव्वर हाथों में हाथ डाले पहुंचते थे। सोशल मीडिया पर नाजिला मुनव्वर फारुकी पर भर-भरकर प्यार लुटाती थी। दोनों एक साथ म्यूजिक वीडियो में भी नजर आए। लोगों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आ रही थी। इसके बाद मुन्नवर 'बिग बॉस 17' का हिस्सा बने। उनके बिग बॉस में जाने के बाद नाजिला ने उन्हें पोस्ट साझा कर के विश भी किया था, लेकिन फिर उनका कोई नया पोस्ट नहीं आया और उन्होंने मुनव्वर को सपोर्ट करना भी बंद कर दिया और इसके बाद उनका एक क्रिपटिक पोस्ट वायरल हुआ।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in