Mr & Mrs Mahi Review: रिश्तों और सपनों की खींचतान की कहानी … | Sanmarg

Mr & Mrs Mahi Review: रिश्तों और सपनों की खींचतान की कहानी …

मुंबई : फिल्म की कहानी एक ऐसे लड़के के इर्द गिर्द है जो जिंदगी में सिर्फ हारा है। क्रिकेट, जिसे उसे सबसे ज्यादा प्यार था वहां भी हारता है। अमूमन एक पिता को, एक मां को, एक बहन या भाई को अपने सपने किसी और के जरिए से पूरा करते आपने देखा होगा। इस फिल्म में एक पति अपने सपने को अपनी पत्नी के जरिए पूरा करता है, कहानी का क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी से कोई लेना देना नहीं है लेकिन कहानी दिल को छूती है।
कैसी है फिल्म
सभी एक्टर्स की दमदार एक्टिंग होने के बावजूद फिल्म थोड़ी स्लो लगती है, बीच बीच में हाथ फोन स्क्रॉल करने पहुंच जाते हैं। फिल्म को लेकर माहौल बनाया गया था कि फिल्म कहीं न कहीं महेंद्र सिंह धोनी से जुड़ी है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है। धोनी की एक फोटो के अलावा फिल्म का दूर दूर तक कैप्टन कूल से कोई लेना देना नहीं है। ये एक स्पोर्ट फिल्म नहीं है, कहानी में क्रिकेट की जगह कोई भी कला या खेल डाला जा सकता था जैसे सिंगिंग, डांसिंग वगैरह पर फिल्म के प्रोड्यूसर क्रिकेट फैन हैं तो फिल्म में क्रिकेट को जगह दी गई है। फिल्म की कहानी अच्छी है, फील गुड वाली फिल्म है, एक अलग नजरिए से रूबरू होने के लिए फिल्म को एक बार थिएटर में जाकर देखा जा सकता है।
कहानी
फिल्म की कहानी राजस्थान के जयपुर में गढ़ी गई है, बाप की नजरों में हारा हुए बेटे को बिजनेसमैन बाप लड़की वालों के सामने पेश करता है। अरेंज मैरिज सेटअप में महिमा और महेंदर की शादी होती है। महेंदर खुद को साबित करने की जिद में डॉक्टर महिमा को क्रिकेटर महिमा बनाने में जुट जाता है। महेंदर की सनक उस दीवार तक पहुंचने की होती है जहां उसके पापा ने तमाम नामी क्रिकेटर्स के साथ अपनी फोटो लगाई थी और यही सनक उसका और उसकी पत्नी महिमा का रिश्ता खराब कर देती है। इधर महिमा की अपनी जद्दोजहद है, एक तरफ डॉक्टर की नौकरी से हाथ धो बैठती है, दूसरी तरफ क्रिकेटर बनने का प्रेशर सर पर ले लेती है। अब क्या महिमा क्रिकेटर बन पाती है, क्या उसके पति के सर से फेमस होने की सनक उतरती है, इन सारे जवाबों के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
एक्टिंग
फिल्म में जाह्नवी कपूर, राजकुमार राव, जरीना वहाब, कुमुद मिश्रा, राजेश शर्मा, अर्जित तनेजा, धीरेंद्र गौतम जैसे कलाकार हैं, फिल्म में सभी कलाकारों की एक्टिंग लाजवाब है। राजकुमार राव एक बेबस बेटे, नाकामयाब शख्स, हारे हुए क्रिकेटर लगे हैं। उनके कैरेक्टर में वो फेमस होने की भूख दिखती है, जाह्नवी कपूर के साथ शानदार केमिस्ट्री दिखी है। फिल्म देखकर आपको यकीन हो जाएगा कि ये दोनों असल में पति पत्नी हैं। रोमांटिक सीन्स हों या इमोशनल सीन्स सभी में वो वाकई एक मैरिड कपल लगे हैं जो एक दूसरे की हिम्मत बनता है। जाह्नवी कपूर बवाल के बाद एक बार फिर एक बीवी के किरदार में दिखी हैं, साधारण परिवार की सीधी सी लड़की जिसने अपने शौक को परिवार वालों की खातिर दबा दिया। जो खुद भी भूल गई थी कि उसे तो डॉक्टर नहीं कुछ और बनना था। जाह्नवी की एक्टिंग हर फिल्म के बाद निखर ही रही है जो इस फिल्म में भी दिखाई देती है। उनका क्रिकेट खेलने का तरीका ये बताता है कि वो सच कह रही थीं कि उन्होंने दो साल क्रिकेट की ट्रेनिंग ली है, इसके अलावा कुमुद मिश्रा एक आम परिवार के सख्त पिता के रोल को पकड़ कर रखते हैं, जो अपने बेटे को बस कामयाब होते देखना चाहते हैं। जरीना वहाब दो से तीन सीन्स में दिखती हैं और उनके पास खास डायलॉग भी नहीं होते पर आखिर में वो पूरी फिल्म को मोड़ कर रख देती हैं।
डायरेक्शन
शरण शर्मा इस फिल्म के डायरेक्टर हैं, और उनका काम अच्छा है, यह उनकी दूसरी फिल्म है। इससे पहले उन्होंने धर्मा प्रोडक्शन की ही फिल्म गुंजन सक्सेना के साथ अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू किया था। इस फिल्म में भी जाह्नवी कपूर लीड रोल में नजर आई थीं। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही को बनाया गया है। फिल्म करण जौहर और जी स्टुडियोज ने मिलकर प्रोड्यूस किया है।

 

Visited 148 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर