'मिर्जापुर' फिल्म बनेगी, 'पंचायत' के सचिव जी को दमदार रोल

विक्रांत मैसी को रिप्लेस करेंगे जितेंद्र कुमार
Sachiv Ji
पंचायत वेव सीरीज के सचिव जी यानी जितेंद्र कुमार की फाइल फोटो
Published on

मुंबई : ओटीटी प्लेटफार्म पर धूम मचाने वाली बहुचर्चित वेब सीरीज 'मिर्जापुर' को अब बड़े पर्दे पर लाने की तैयारी हो रही है। इस सीरीज पर अब फिल्म बनेगी। जिसमें उन्हीं किरदारों को मेन रोल में रखा गया है, जो मूल सीरीज में थे। सीरीज में मुख्य किरदार गुड्डू और बबलू पंडित को अली फजल और विक्रांत मैसी ने निभाया था। जब मिर्जापुर को बतौर फिल्म भी लाने की घोषणा हुई तो यही कहा गया कि फिल्म में भी वो दोनों ही मेन लीड होंगे।

एक रिपोर्ट में बताया गया है कि विक्रांत मैसी समय फिल्म को समय नहीं दे पाने की वजह से इससे दूर हो गये हैं। फिल्म मेकर्स ने उनकी जगह 'पंचायत' फेम जितेंद्र कुमार को कास्ट किया है। जिन्हें दर्शक प्यार से 'जीतू भैया' के नाम से जानते हैं। जीतू भइया यानी जितेंद्र कुमार भी ओटीटी स्पेस में काफी लोकप्रिय हैं। मेकर्स जल्दी ही इसकी अनाउंसमेंट करने वाले हैं। द

र्शकों के मन में यह सवाल स्वाभाविक रूप से उठ रहा है कि जब वे वेब सीरीज देख चुके हैं, तो फिल्म में क्या नया मिलेगा। सूत्रों का कहना है कि फिल्म में पहले सीजन के किरदारों और घटनाओं को आधार बनाया जाएगा, लेकिन कहानी को एक नए तरीके से प्रस्तुत किया जाएगा, जिसमें कई रोमांचक एक्शन और फाइट सीक्वेंस होंगे। यह भी बताया गया है कि वेब सीरीज की तरह ही फिल्म में कुछ वयस्क सामग्री भी शामिल होगी, जिसे हटाया नहीं जाएगा।

सूत्रों ने बताया, ‘फिल्म की शूटिंग मुख्य रूप से मुंबई और बनारस के वास्तविक लोकेशन पर होगी, जो कहानी के मिजाज को और गहराएगी। इसके अलावा, एक महत्वपूर्ण हिस्सा राजस्थान के रेगिस्तानी इलाके में भी फिल्माया जाएगा, संभवतः जोधपुर या जैसलमेर जैसी जगहों पर। फिल्म के लिए लीड एक्ट्रेस की तलाश अभी जारी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in