Matthew Perry: फ्रेंड्स’ एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत का खुलासा, डिप्रेशन की दवा बनी जानलेवा | Sanmarg

Matthew Perry: फ्रेंड्स’ एक्टर मैथ्यू पेरी की मौत का खुलासा, डिप्रेशन की दवा बनी जानलेवा

नई दिल्ली: पॉपुलर शो ‘फ्रेंड्स’ सिटकॉम स्टार मैथ्यू पेरी की अक्टूबर में अचानक मौत हो गई थी। जिसके बाद अब मौत को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मैथ्यू की मौत की असली वजह सामने आ गई है। ऑटोप्सी रिपोर्ट के मुताबिक, स्टार मैथ्यू पेरी की मौत पावरफुल केटामाइन के ओवरडोज से हुई थी। बता दें कि मैथ्यू पेरी अक्टूबर में अपने घर के स्विमिंग पूल में बेहोश पाए गए थे। उन्हें अस्पताल भी ले जाया गया था लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। पेरी के करीबी लोगों ने बताया कि वह केटामाइन इन्फ्यूजन थेरेपी से गुजर रहे थे, जो एक एक्सपेरिमेंटल ट्रीटमेंट है जिसका इस्तेमाल डिप्रेशन के इलाज के लिए किया जाता है।

सात हफ्ते बाद आई है ऑटोप्सी रिपोर्ट
वहीं लॉस एंजिल्स काउंटी मेडिकल एग्जामिनर की रिपोर्ट 54 साल के पेरी की मौत के लगभग सात सप्ताह बाद आई है। रिपोर्ट के मुताबिक टॉक्सिकोलॉजी टेस्ट में पेरी की बॉडी में हेलुसीनोजेनिक प्रॉपर्टीज के साथ एक शॉर्ट-एक्टिंग एनेस्थेटिक केटामाइन हाई लेवल पर पाया गया, जो आमतौर पर मॉनिटर किए गए सर्जिकल केयर में इस्तेमाल किए जाने वाले सामान्य एनेस्थीसिया से जुड़ा होता है। इसने उनकी हार्ट बीट्स को बढ़ा दिया था और वे बेहोश हो गए थे। इसके बाद वे पानी में डूब गए और उनकी मौत हो गई। ऑटोप्सी के निष्कर्षों से पता चलता है कि पेरी दवा के साथ मेडिकल सुपरवाइज्ड ट्रीटमेंट के बीच केटामाइन के साथ सेल्फ मेडिकेशन कर रहे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि एक्टर ने दो हफ्ते पहले स्मोकिंग बंद कर दी थी। वजन घटाने के लिए उन्हें टैमोक्सीफेन – एक हार्मोन रेग्यूलेटर जो आमतौर पर ब्रेस्ट कैंसर की रोकथाम के लिए लिया जाता है – निर्धारित किया गया था, और टेस्टोस्टेरोन शॉट्स ले रहे थे।

 

 

Visited 98 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply