मलयालम एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन का निधन, इस हाल में मिली लाश

रेन्जुशा मेनन
रेन्जुशा मेनन
Published on

तिरुवनंतपुरम: मलयालम फिल्मों में काम करने वाली साउथ फिल्म इंडस्ट्री की लोकप्रिय एक्ट्रेस रेन्जुशा मेनन की अचानक मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक सोमवार(30 अक्टूबर) को एक्ट्रेस तिरुवनंतपुरम में अपने किराए के मकान में मृत अवस्था में पाई गईं। शव घर में फंदे से लटका मिला है। पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी। फिलहाल मौत कैसे हुई इसको लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

मौत की वजह का नहीं चला पता

35 साल की उम्र में एक्ट्रेस की मौत हो गई। प्राप्त सूचना के अनुसार एक्ट्रेस रेन्जुशा अपने परिवार के साथ रहती थीं। श्रीकार्यम पुलिस ने इस घटना को लेकर जांच शुरू कर दी है। मौत की असल वजह क्या है ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। शुरुआती दृश्य में यह सुसाइड का मामला लग रहा है।

घटना पर परिवार ने दी जानकारी

परिवार के लोगों का कहना है कि सोमवार सुबह कमरा काफी देर तक बंद था। खटखटाने पर भी एक्ट्रेस ने दरवाजा नहीं खोला, जिसके बाद परिवार के सदस्यों को संदेह हुआ। इसके बाद जबरदस्ती दरवाजा खोला गया तो वह फंदे से लटकी हुई मिलीं।

टीवी सीरियल और फिल्मों में कर चुकी हैं काम

रेन्जुशा मेनन एक लोकप्रिय अभिनेत्री थीं। उन्होंने कई टीवी चैनलों के कई सीरियल में एक्टिंग की थी। उन्होंने कुछ मलयालम फिल्मों में भी काम किया था। पुलिस ने आत्महत्या का कारण जानने के लिए जांच शुरू कर दी है। रेन्जुशा मेनन मूल रूप से कोची की रहने वाली थीं। टेलीविजन इंडस्ट्री में उन्होंने बतौर एंकर कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने टीवी शो स्त्री में काम किया। उनके करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक करीब 20 टीवी शोज में काम किया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in