

नई दिल्ली: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा को तो आप सब जानते ही होंगेे। अक्सर मलाइका अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को लेकर आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं। लेकिन फिलहाल एक्ट्रेस किसी और वजह से सुर्खियां बटोर रही हैं। सोशल मीडिया पर मलाइका अरोड़ा का एक ताजा वीडियो सामने आया है, जिसमें मलायका के पैर पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।
क्या है वायरल वीडियो में?
बता दें कि मलाइका के इस लेटेस्ट वीडियो ने हर तरफ सनसनी मचा दी है। दरअसल, वूम्पला ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर मलायका अरोड़ा का एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में मलाइका को मुंबई के एक सैलून के बाहर स्पॉट किया गया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस सैलून के अंदर जाती नजर आ रही हैं, इसी बीच मलाइका अरोड़ा के दाहिने पैर की जांघ पर काला निशान साफ नजर आ रहा है।
बता दें कि मलाइका इस निशान को पैपराजी से छिपाती नजर आ रही हैं। हालांकि, अभी तक इस बात की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है कि मलायका अरोड़ा के पैर पर दिख रहा यह काला निशान चोट के कारण है या इसके पीछे कोई और कारण है।