बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन अनुराग बसु की एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म, (जिसका नाम अभी तय नहीं किया गया है) की शूटिंग पूरी कर रोमांटिक ड्रामा ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ की शूटिंग में लग गए हैं। इसका मुहूर्त शॉट यूरोप में शूट किया गया। निर्देशक समीर विद्वांस के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शंस और नम: पिक्चर्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है।
कार्तिन आर्यन ने इंस्टाग्राम पर शेयर की अपनी तस्वीर
कार्तिन आर्यन ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है जिसमें वो बड़े-बड़े बालों को कटवाकर नए लुक में नजर आ रहे हैं। इसी के साथ ही एक्टर ने मुहुर्त शॉट की भी जानकारी दी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भगवान गणेश की एक झलक शेयर करते हुए मुहूर्त शॉट का वीडियो क्लिप पोस्ट किया। इस वीडियो में फिल्म के क्लैपरबोर्ड के साथ भगवान गणेश की झलक भी दिखाई दे रही है।
समीर कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन ःइस फिल्म का निर्देशन कर रहे समीर विद्वांस इससे पहले ‘सत्यप्रेम की कथा’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। करण जौहर, अदार पूनावाला, अपूर्वा मेहता और किशोर अरोड़ा इस फिल्म के प्रोड्यूस हैं। यह फिल्म 13 फरवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी, जिसे वेलेंटाइन वीक के दौरान रिलीज करने का प्लान है। कार्तिक के पास इन दिनों फिल्मों की कोई कमी नहीं है। इससे पहले एक्टर ने एक फोटो शेयर करते हुए अपनी एक और फिल्म नागजिला के बारे में बताया। जो अगले साल 14 अगस्त को रिलीज होगी।