नयी दिल्ली : यूनिसेफ भारत ने शनिवार को बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्ति किया। एक विज्ञप्ति में कहा गया कि वर्ष 2014 से संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनिसेफ) की भारत इकाई से जुड़ीं करीना कपूर प्रत्येक बच्चे के विकास, स्वास्थ्य, शिक्षा और लैंगिक समानता के अधिकार को आगे बढ़ाने में गैर-लाभकारी संगठन का समर्थन करेंगी।
खुशी जाहिर करते हुए एक्ट्रेस ने कहा
बता दें कि यूनिसेफ इंडिया का नेशनल एंबेसडर बनाए जाने के बाद ‘क्रू’ एक्ट्रेस ने कहा कि यूनिसेफ इंडिया के साथ उनकी जर्नी एक दशक पुरानी है। करीना कपूर (43) ने इस मौके सोशल मीडिया पर इवेंट की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि यूनिसेफ का शुक्रिया अदा किया है। मेरे लिए एक भावुक दिन था। मैं यूनिसेफ इंडिया की नेशनल एंबेसडर बनकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। इस संस्था के साथ पिछले 10 सालों का सफर काफी अच्छा रहा था। मैं यूनिसेफ इंडिया को भी बधाई देना चाहती हूं और भारत में बच्चों के जीवन पर उनके अविश्वसनीय प्रभाव के 75 साल पूरे होने का जश्न मनाना चाहती हूं’। इस दुनिया की भावी पीढ़ी यानी बच्चों के अधिकारों जितनी महत्वपूर्ण कोई अन्य चीज नहीं है। अब भारत के राष्ट्रीय दूत के रूप में यूनिसेफ के साथ अपना जुड़ाव जारी रखना मेरे लिए सम्मान की बात है।’
करीना कपूर खान बनी यूनिसेफ की नेशनल ब्रांड एंबेसडर…
Visited 129 times, 1 visit(s) today