नई दिल्ली: आये दिन बॉलीवुड से कोई न कोई बात चर्चे में आ ही जाती है। इसी बीच एक और खबर चर्चे में आ गई है। दरअसल, करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर हाल ही में एक पोस्ट किया है, जिसके बाद से वो चर्चा में आ गए हैं। करण जौहर ने इस पोस्ट में लिखा है कि ‘मेकअप लगा लो उम्र घटती है।’ इसके अलावा करण ने अपने इस पोस्ट में फिलर और बोटॉक्स जैसी चीजों पर भी तंज कसा है, जिसके बाद सब यही सोच रहे हैं कि आखिर उन्होंने ये क्रिप्टिक पोस्ट किसके लिए कहा है।
करण जौहर के इस पोस्ट से मची खलबली
आपने अक्सर करण जौहर को ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हुए देखा होगा। कभी उन्हें नेपोटिज्म के मुद्दे पर, तो कभी उन्हें उनकी सेक्सुएलिटी को लेकर अकसर सोशल मीडिया पर ताने सुनाए जाते हैं। लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है जब करण जौहर ने किसी पर तंज कसा है। हाल ही में करण ने अपने इंस्टा पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गुस्से में इतना कुछ कह दिया है, जिसकी किसी ने कभी उम्मीद नहीं की थी।
क्या लिखा था पोस्ट में?
बता दें कि करण जौहर ने अपने पोस्ट में लिखा है-‘फिलर लगा लो फुलफिलमेंट नहीं मिलती..मेकअप लगा लो उम्र घटती है। करलो जितना भी बोटॉक्स, लगोगे जैसे मधुमक्खी ने काट लिया। नाक बदलने से गंध इत्र नहीं बनती, सर्जरी करवाने से बाहरी शरीर भले ही बदल भी जाए, लेकिन मेरी जान फितरत नहीं बदलती।’ अब करण ने इस पोस्ट ने लोगों को कन्फ्यूज कर दिया है। लोग उनके इस पोस्ट को पढ़ने के बाद इस सोच में पड़ गए है कि आखिर करण ने किसपर ये तंज कसा है और क्यों। फिलहाल इसका जवाब हमारे पास भी नहीं है।
Visited 96 times, 1 visit(s) today