

कोलकाता -आज, 31 मार्च को पूरे देश में ईद का जश्न मनाया जा रहा है, और इस बीच प्रसिद्ध कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक पोस्ट शेयर करके सभी को चौंका दिया है। ईद की मुबारकबाद देते हुए उन्होंने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह मुस्लिम दूल्हे के पहनावे में अपनी पत्नी के साथ नजर आ रहे हैं। हालांकि, यह असली नहीं, बल्कि रील लाइफ का हिस्सा है। कपिल शर्मा जल्द ही बड़े पर्दे पर कॉमेडी का तड़का लगाने वाले हैं, क्योंकि 10 साल बाद उनकी फिल्म 'किस किसको प्यार करूं' का सीक्वल 'किस किसको प्यार करूं 2' आ रहा है। फिल्म का पहला लुक भी सामने आ चुका है।
कपिल शर्मा ने पोस्ट करते हुए दी इसकी जानकारी
ईद के मौके पर कपिल शर्मा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी आने वाली फिल्म किस किसको प्यार करूं 2 का पहला पोस्टर शेयर किया। इस पोस्टर में वह ऑफ-व्हाइट शेरवानी और सहरा पहने हुए दूल्हे के रूप में नजर आ रहे हैं, और उनका चेहरा हल्का चौंका हुआ दिख रहा है। उनके साथ उनकी ऑन-स्क्रीन बेगम भी हैं, जो ब्लू लहंगे, सहरा और घूंघट में सजी हुई हैं, लेकिन उनके चेहरे का कोई दृश्य नहीं है। पोस्ट को शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा, "ईद मुबारक।"
और कौन होगा फिल्म में ?
फिल्म की कास्ट की बात करें तो सूत्रों के अनुसार, कपिल शर्मा के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस पारुल गुलाटी, आश्रम फेम बबीता भाभी यानी त्रिधा चौधरी, बिग बॉस फेम एक्ट्रेस आएशा, मंजोत सिंह, सुशांत सिंह और कॉमेडियन जैमी लीवर भी नजर आएंगे। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया गया है।