

मुंबई : क्वीन और फैशन जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने वाली कंगना अब पॉलिटिक्स में अपनी धाक जमाने के लिए तैयार हैं। कंगना रनौत को बीजेपी ने मंडी से टिकट दे दी है, जिसके बाद एक्ट्रेस लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। ऐसे में वह लगातार इंटरव्यूज दे रही हैं। वहीं बीते दिनों ही एक्ट्रेस एक इवेंट में पहुंची थीं, जहां उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के बारे में कुछ ऐसा कह दिया कि वो लोगों के निशाने पर आ गईं। इसके बाद अब एक्ट्रेस ने एक पोस्ट के जरिए उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब भी दिया है।