

नई दिल्ली: 'कौन बनेगा करोड़पति' के 15वें सीजन में करोड़पति मिल चुका है। गांव में कड़ी मेहनत कर पढ़ाई कर आए एक व्यक्ति ने इस शो में अबतक एक करोड़ रुपए जीत लिया है। बॉलीवुड के बड़े स्टार अमिताभ बच्चन इस सीजन को होस्ट कर रहे हैं। आगे 7 करोड़ रुपए का सवाल पूछा जाना है।
कौन है यह व्यक्ति ?
7 करोड़ रुपए के सवाल का सामना पंजाब के तरनतारन जिले से आए जसकरण सिंह करेंगे। जसकरण IAS की तैयारी कर रहे हैं। केबीसी का सीजन 15 धमाल मचा रहा है। बिग बी के सवाल कई बार लोगों की धड़कनें बढ़ा देती हैं। अब देखने वाली बात होगी कि जसकरण 7 करोड़ रुपए के सवाल का जवाब कैसे देते हैं।
क्या जसकरण जीत पाएंगे 7 करोड़ ?
जसकरण ने हर सवालों का सही तरीके से जवाब देकर अबतक 1 करोड़ की धनराशि जीत ली है। रिपोर्ट के अनुसार वह BSC इकॉनोमिक्स की पढ़ाई कर रहे हैं। सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन की ओर से सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है। इसमें पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि हर मुश्किल पार कर पंजाब के छोटे से गांव से जसकरण पहुंच चुके हैं इस खेल के सबसे बड़े 7 करोड़ के सवाल पर।