Janhvi Kapoor ने वडोदरा एक्सीडेंट को लेकर कह दी बड़ी बात

बोलीं- 'घिन आती है'
Janhvi Kapoor ने वडोदरा एक्सीडेंट को लेकर कह दी बड़ी बात
Published on

नई दिल्ली - बॉलीवुड में ऐसे सेलिब्रिटी कम ही हैं जो सामाजिक या राजनीतिक मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते हैं, और जाह्नवी कपूर भी उनमें से एक हैं। हाल ही में, अभिनेत्री ने वडोदरा में हुए एक सड़क हादसे को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। दरअसल, शुक्रवार को वडोदरा में एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई, जहां एक तेज रफ्तार कार ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। लेकिन गलती स्वीकारने के बजाय आरोपी बेशर्मी से अपनी सफाई पेश करता नजर आया, जिससे यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा का विषय बन गया।

जाह्नवी ने क्या कहा ?

इस मामले के बारे में जानकर जाह्नवी कपूर अपना रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस हिट एंड रन केस से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, "यह बहुत भयानक और गुस्सा दिलाने वाला है। यह सोचकर घिन आती है कि कोई भी इस तरह का व्यवहार सोच सकता है। चाहे वो नशे में हो या नहीं।"

क्या था वडोदरा एक्सीडेंट मामला ?

गुजरात के वडोदरा में होलिका दहन के कुछ घंटे बाद एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई, जबकि उसका पति और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा 23 वर्षीय रक्षित चौरसिया के वाहन से हुआ, जो एक लॉ स्टूडेंट है। आरोपी ने खुद को निर्दोष बताते हुए दावा किया कि दुर्घटना गाड़ी के स्पोर्ट्स मोड में जाने और एयरबैग खुलने की वजह से हुई। हालांकि, इस मामले से जुड़े रक्षित के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिन पर लोग गुस्सा जाहिर कर रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in