

मुंबई : बॉलीवुड की दुनिया में अपना नाम एक अलग स्तर पर पहुंचाने वाले अभिनेता आमिर खान की बेटी इरा खान अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड नूपुर शिखरे के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं 3 जनवरी को उन्होंने फैमिली और दोस्तों के बीच शादी को रजिस्टर करके सबका आशीर्वाद लिया। सोशल मीडिया पर नूपुर शिखरे और इरा खान की शादी की तमाम तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रहे हैं और लोग इन पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
आमिर खान की बेटी इरा खान की शादी के चर्चे इसलिए भी और ज्यादा हो रहे हैं क्योंकि शादी में दूल्हे और दुल्हनिया दोनों का ही लुक देखने लायक था। इरा खान का दुल्हन लुक देखकर के हर कोई हैरान था क्योंकि उन्होंने बेहद ही सादगी भरे कपड़े पहने थे और उन्होंने सलवार के साथ चोली और दुपट्टा कैरी कर रखा था। वहीं अगर दूल्हे शिखर की बात करें तो बारात और शादी रजिस्टर करते समय शॉर्ट्स और बनियान पहन रखा था। केवल मीडिया के सामने आने से पहले नूपुर शिखरे ने अपने कपड़े बदले और ब्लू इंडो वेस्टर्न लुक पेश किया।
पूरी खान फैमिली साथ में थी मौजूद
इस दौरान पूरी खान फैमिली एक साथ नजर आई। आमिर खान और उनकी दोनों एक्स वाइव्स रीना दत्ता और किरण राव भी बेहद खूबसूरती भरे अंदाज में नजर आईं। जानकारी के लिए बता दें कि इरा खान रीना दत्ता और आमिर खान की बेटी हैं लेकिन इरा खान का अपनी दूसरी मां किरण राव के साथ भी काफी खूबसूरत रिश्ता है। इस दौरान पूरा परिवार एक साथ नजर आया।
लंबे समय से सुर्खियों में छाई हैं इनकी शादी
इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी काफी लंबे अरसे से सुर्खियों में छाई हुई थी। हर किसी को आमिर खान की बोल्ड और बिंदास बेटी के ब्राइडल लुक का बेसब्री से इंतजार था। इस दौरान आमिर खान और किरण राव ने अंबानी फैमिली का गले लगा कर स्वागत किया।
बेटी की शादी में आमिर खान पूरी तरह से ट्रेडिशनल अवतार में नजर आए। उन्होंने शेरवानी पहनी थी और सिर पर पिंक कलर की पगड़ी लगा रखी थी।