धड़क-2 को सेंसर बोर्ड से मंजूरी

जातिवाद से जुड़े सीन हटाए गये
Dharak 2
Dharak 2
Published on

लगभग एक साल से सेंसर बोर्ड में अटकी फिल्म धड़क-2 को हरी झंडी मिल गई है लेकिन बोर्ड ने इसके लिए फिल्म के करीब 16 सीन पर कैंची चलाई है। यह फिल्म साल 2018 में आई जान्हवी कपूर और ईशान खट्टर की 'धड़क' का सीक्वल है। 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का रीमेक थी। वहीं, 'धड़क 2' को साउथ की फिल्म 'परियेरम पेरुमल' का रीमेक बताया जा रहा है।

इसी साल रिलीज होगी फिल्म

इसमें सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। इसे नवंबर 2024 में रिलीज किया जाना था, फिर खबर आई कि इसे 2025 में रिलीज किया जाएगा। अब फिल्म को सेंसर ने क्लियर कर दिया है। फिल्म 'धड़क 2' में 16+ से अधिक कट लगाए गए हैं। इसके बाद इसे यूू/ए 16+ सर्टिफिकेट मिला है। कथित तौर पर इस फिल्म से जातिगत सीन हटाए गए हैं। फिल्म की अवधि 2 घंटे 26 मिनट है। शाजिया इकबाल निर्देशित इस फिल्म की कहानी जातिगत मुद्दों पर आधारित बताई जा रही है।

फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया

इस फिल्म को करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 'धड़क 2' को सीबीएफसी से यू/ए 16+ सर्टिफिकेट मिला है। इसके अलावा फिल्म से जातिसूचक आपत्तिजनक शब्दों को म्यूट किया गया है। संवाद 'धर्म का काम है' को संशोधित कर 'पुण्य का काम' कर दिया गया है। सेंसर से पास होने के बाद जल्द ही अब इसकी नई रिलीज डेट का एलान हो सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in