20 जून को रिलीज होगी ‘सितारे जमीन पर’

13 मई की रात को फिल्म का ट्रेलर लांच
SiTare Jamin Par
SiTare Jamin Par
Published on

मुंबई : बॉलीवुड स्टार आमिर खान की मशहूर फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल ‘सितारे जमीन पर’ बनकर तैयार है। यह फिल्म 20 जून 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। 2007 की क्लासिक फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का यह सीक्वल अपनी घोषणा के बाद से ही चर्चा में है। फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा मुख्य भूमिका में हैं। 13 मई की रात को इसका ट्रेलर लांच कर दिया गया। जेनेलिया के पति और अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्रेलर देखने के बाद अपनी रिस्पॉन्स दिया है। सितारे जमीन पर’ का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जिन्हें ‘शुभ मंगल सावधान’ के लिए जाना जाता है। फिल्म को आमिर खान, अपर्णा पुरोहित और रवि भगचंदका ने प्रोड्यूस किया है।

स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियन्स’ (2018) का हिंदी रीमेक

यह फिल्म स्पेनिश फिल्म ‘चैंपियन्स’ (2018) का हिंदी रीमेक है, जो न्यूरोडायवर्जेंट व्यक्तियों की कहानी को कॉमेडी और इमोशन्स के साथ पेश करती है। फिल्म में आमिर एक बास्केटबॉल कोच की भूमिका में हैं, जो अपनी जिंदगी में बदलाव का सामना करता है। फिल्म में आमिर और जेनेलिया के साथ 10 नए कलाकारों को लॉन्च किया जा रहा है, जिनमें आरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर शामिल हैं। स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है, जबकि गीत अमिताभ भट्टाचार्य और संगीत शंकर-एहसान-लॉय की तिकड़ी ने तैयार किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in