ऋतिक रोशन - एनटीआर की ‘इंडिया फर्स्ट’ शपथ वायरल – वॉर 2 ट्रेलर में

आदित्य चोपड़ा और श्रीधर राघवन की कलम से निकला संवाद!
ऋतिक रोशन - एनटीआर की ‘इंडिया फर्स्ट’ शपथ वायरल – वॉर 2 ट्रेलर में
Published on

सन्मार्ग संवाददाता

मुम्बई : यश राज फिल्म्स ने इस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म वॉर 2 का ट्रेलर जारी कर दिया है। इस फिल्म में दो सिनेमा दिग्गज ऋतिक रोशन और एनटीआर आमने-सामने हैं, जो एक बेहद आक्रामक और जानलेवा जंग में भिड़ते नजर आ रहे हैं। सिनेमाघरों में दर्शकों के लिए यह एक जबरदस्त ऐक्शन ड्रामा साबित होने जा रहा है।

जैसे ही ट्रेलर रिलीज़ हुआ, इंटरनेट पर सनसनी मच गई और दर्शकों ने इसे भरपूर प्यार दिया। यह पहली सच्ची "पैन इंडिया" फिल्म मानी जा रही है, जिसमें उत्तर और दक्षिण भारत के दो सुपरस्टार्स साथ आ रहे हैं। लेकिन ट्रेलर से जो सबसे ज्यादा वायरल हुआ है, वो है वो शपथ जिसे ऋतिक और एनटीआर भारत को बचाने की कसमें खाते हुए लेते हैं।

वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स के हेड राइटर श्रीधर राघवन ने खुलासा किया, “आदि ( आदित्य चोपड़ा ) बिल्कुल स्पष्ट थे कि वो नहीं चाहते थे कि वॉर 2 का कोई भी कथानक ट्रेलर में सामने आए। इसलिए हमने एक काल्पनिक शपथ तैयार की, जो ये एजेंट्स अपनी गुप्त सेवा में भर्ती के दौरान लेते हैं। इस शपथ में वही नाटकीयता और तीव्रता है, जो इस फिल्म की कहानी में है।”

उन्होंने आगे कहा, “जैसे ट्रेलर में देखा जा सकता है, ऋतिक और एनटीआर एक-दूसरे के प्रतिबिंब हैं – दोनों असाधारण और प्रचंड योद्धा हैं, जो भारत की रक्षा के लिए समर्पित हैं। लेकिन सवाल उठता है – ये दोनों एक-दूसरे से क्यों लड़ रहे हैं? ऐसा क्या हुआ कि दो महाशक्तियां एक-दूसरे के खिलाफ हो गईं? हमने रहस्य बनाए रखने और रोमांच बढ़ाने की कोशिश की है।”

🔗 ट्रेलर देखें: https://youtu.be/mjBym9uKth4?si=Nidp9Q5cKTUoaeT5

श्रीधर ने आगे ट्रेलर में ज़िक्र किए गए एक अहम पहलू 'इंडिया फ़र्स्ट' पर भी रोशनी डाली।

उन्होंने कहा, “‘इंडिया फ़र्स्ट’ वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स के हर एजेंट की प्रेरणा शक्ति रही है। इस बार हमने इसे एक आदर्श वाक्य की तरह रखा है क्योंकि यह वॉर 2 में केंद्रीय भूमिका निभाता है। अब से ‘इंडिया फ़र्स्ट’ हर एजेंट का युद्धघोष होगा।”

यश राज फ़िल्म्स इस फिल्म के प्रचार के ज़रिए ऋतिक रोशन और एनटीआर के सिनेमा में 25 वर्षों की विरासत का जश्न मना रहा है। अयान मुखर्जी द्वारा निर्देशित यह फिल्म वाईआरएफ स्पाय यूनिवर्स का हिस्सा है और 14 अगस्त को हिंदी, तेलुगु और तमिल भाषाओं में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। फिल्म में कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in