Dunki Box Office collection: शाहरुख की ‘डंकी’ ने अबतक कितनी की कमाई, जानिए 3 दिनों का कलेक्शन

Dunki Box Office collection: शाहरुख की ‘डंकी’ ने अबतक कितनी की कमाई, जानिए 3 दिनों का कलेक्शन
Published on

नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' देश ही नहीं विदेशों में भी डंका बजा रही है। फिल्म को फैंस का पूरा सपोर्ट है। बीते गुरुवार को फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्म ने रिलीज के दूसरे-तीसरे दिन कितनी कमाई की है। इसके बारे में आपको बताते हैं। पहले दिन की बात करें तो डंकी ने 35.23 करोड़ से ज्यादा का कारोबार किया था। वहीं अब दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

दूसरे दिन हुई करीब 30 करोड़ की कमाई

एक रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे दिन डंकी का कलेक्शन 30 करोड़ रुपये हैं। जबकि तीसरे दिन शाहरुख की डंकी ने लगभग 28 करोड़ का कलेक्शन किया। इसी के साथ फिल्म की अब तक की कुल कमाई लगभग 101 करोड़ हो गई है। हालांकि शाहरुख के चाहनेवाले उम्मीद कर रहे थे कि दूसरे दिन आंकड़े पहले दिन से ज्यादा होंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। जिसका एक कारण प्रभास की फिल्म सलार को भी माना जा रहा है। हालांकि अभी शनिवार और रविवार से काफी उम्मीदें हैं। फिल्म मेकर्स के मुताबिक छुट्टी के मौके पर शाहरुख के फैंस थिएटर्स जाएंगे और मूवी देखेंगे। बता दें कि डंकी एक इमोशनल, फंकी और ड्रामा वाली फिल्म हैं। वहीं इस फिल्म को बनाने में कुल 120 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। डंकी का निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in