Hina khan: हिना ने दिखाए अपने शरीर पर पड़े निशान, देखें Photos

Hina khan: हिना ने दिखाए अपने शरीर पर पड़े निशान, देखें Photos
Published on

मुंबई : अभिनेत्री हिना खान ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करा रही हैं। बीते दिनों उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बताया था कि जांच में उन्हें कैंसर का पता चला, जो कि तीसरी स्टेज पर है। अभिनेत्री काफी मजबूती से कैंसर के खिलाफ जंग लड़ रही हैं। कीमोथैरेपी के बाद उन्होंने अपने बाल छोटे कराए हैं और उन्होंने खुद अपने बाल काटते हुए एक भावुक वीडियो साझा किया था। अभिनेत्री ने आज एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उनके शरीर पर उपचार के दौरान पड़े निशान नजर आ रहे हैं।
बहादुरी से हालात का सामना कर रहीं हिना
हिना खान ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी कुछ तस्वीरें साझा की हैं। शॉर्ट हेयर में पिंक कलर का टॉप पहने हिना खान नजर आ रही हैं। हर तस्वीर में हिना चेहरे पर मुस्कान ओढ़े दिख रही हैं। आंखों में निडरता है। तस्वीरों में हिना के शरीर पर कुछ निशान हैं, जो उपचार के दौरान के हैं। इस पोस्ट के साथ हिना खान ने ऐसा हिम्मतभरा कैप्शन लिखा है कि हर कोई उन्हें सलाम कर रहा है। हिना खान ने लिखा है, 'इन तस्वीरों में आपको क्या दिख रहा है? मेरे शरीर पर निशान या मेरी आंखों में उम्मीद'? हिना ने आगे लिखा, 'निशान मेरे हैं, मैं उन्हें प्यार से गले लगाती हूं, क्योंकि वे उस प्रगति का पहला संकेत हैं जिसकी मैं हकदार हूं। मेरी आंखों में उम्मीद मेरी आत्मा का प्रतिबिंब है, मैं टनल के आखिरी छोर तक रोशनी देख सकती हूं। मैं अपने ठीक होने को देख रही हूं और आपकी हीलिंग के लिए भी प्रार्थना कर रही हूं'।

फिल्मी सितारों ने दी हिम्मत

हिना खान की इन तस्वीरों पर फैंस के साथ-साथ तमाम सितारे भी उनकी इन हिम्मत और निडरता की तारीफ कर रहे हैं। अभिनेत्री मोना सिंह ने लिखा है, 'तुम फाइटर हो हिना, यह वक्त भी गुजर जाएगा'। मोनालिसा ने लिखा है, 'तुम जिस कदर हर परिस्थिति को स्वीकार कर रही हो वह प्रेरित करने वाली है। तुम्हें खूब प्यार और दुआ। निश्चित रूप से तुम इस बीमारी को हराओगी'। इसके अलावा अर्जुन बिजलानी और आरती सिंह ने भी कमेंट किए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in