प्रिदयर्शन की फिल्म 'हेरा फेरी 3' खूब सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म के मेकर्स के बदलने से लेकर कलाकारों के बदलाव के बाद अब मेन लीड परेश रावल ने ही इस प्रोजेक्ट को टाटा-बाय-बाय कहकर सबको हैरत में डाल दिया है। अक्षय कुमार ने तो एक्टर पर 25 करोड़ का मुकदमा भी कर दिया है। इस बीच परेश रावल ने एक इंटरव्यू में कहा कि हां मै कुछ चीजों को लेकर असहमत था, मैने फिलहाल फिल्म छोड़ दी है। फिलहाल मैं फिल्म का हिस्सा नहीं हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि मै हमेशा कहता हूं कि किसी चीज के लिए 'नेवर' नहीं कहना चाहिए। कोई नहीं बता सकता कि भविष्य में क्या होगा। एक रिपोर्ट में कहा गया है कि यह हेराफेरी टीम का मार्केटिंग का तरीका हो सकता है। ऐसा लगता है कि सब मिलकर फैंस के साथ ही 'हेरा फेरी' कर रहे हैं। वे दर्शकों को ऊल्लू बना रहे हैं।
साल 2000 में रिलीज हुई थी 'हेरा फेरी'
जानकारी हो कि परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी स्टारर 'हेरा फेरी' 2000 में रिलीज हुई थी। इसके बाद 'फिर हेरा फेरी' 2006 में आई और अब इसके 'हेरा फेरी 3' ने बज क्रिएट किया हुआ है। 2015 में प्रोड्यूसर फिरोज ए नाडियाडवाला ने 'हेरा फेरी 3' को बनाने का ऐलान किया था। हालांकि राजू के किरदार के लिए अक्षय कुमार इसमें शामिल नहीं थे। जिसके बाद डायरेक्टर नीरज वोरा ने 'डुप्लीकेट राजू' की कहानी को स्क्रिप्ट में शामिल किया। इन्होंने फिल्म का पहला और दूसरा पार्ट लिखा और डायरेक्ट किया था। उन्होंने थ्रीक्वल के डायरेक्शन की पूरी तैयारी कर ली थी। जॉन अब्राहम और अभिषेक बच्चन को राजू के किरदार के लिए कास्ट भी किया था। बाद में दोनों फिल्म से हट गये, अक्षय और सुनील की वापसी हुई और अब 'परेश कांड' शुरू हो गया है।