क्या आपने देखा Hina Khan का नया लुक ? | Sanmarg

क्या आपने देखा Hina Khan का नया लुक ?

मुंबई : ‘Yeh Rishta Kya Kehlata Hai’ में अक्षरा का किरदार निभाकर हर किसी का दिल जीतने वाली हिना खान इस वक्त बेहद ही बुरे समय से गुजर रही हैं। एक्ट्रेस ब्रेस्ट कैंसर की थर्ड स्टेज से जूझ रही हैं। हालांकि वह हिम्मत से आगे बढ़ रही हैं और इस खतरनाक बीमारी से डटकर मुकाबला कर रही हैं। बीते दिनों एक्ट्रेस ने अपनी पहली कीमोथेरेपी करवाई थी, जिसके बाद उन्होंने अपने लंबे बाल काट लिए थे। वहीं कीमोथेरेपी के बाद एक्ट्रेस के बाॅडी पर कई घाव भी हुए, जिसकी झलक उन्होंने बीते दिनों फैंस को दिखाई थी।
हिना खान ने विग लगाकर बदला अपना लुक


वहीं अब हाल ही में हिना खान ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो नकली बाल लगाए बेहद खूबसूरत लुक में नजर आ रही हैं। दरअसल, हिना खान पहले कीमो सेशन के बाद काम पर लौट आई हैं। इस वीडियो में हिना शूट पर जाने के लिए तैयार होती नजर आ रही हैं। इस दौरान हिना ने अपने छोटे बालों को छुपाने के लिए विग का सहारा लिया है। वीडियो में हिना खान को प्रॉपर मेकअप में देखा जा सकता है। वहीं इस दौरान हिना की स्टाइलिश उनके गले के पास हुए गहरे जख्म को टेप से भी छिपाती नजर आ रही हैं। जब स्टाइलिश एक्ट्रेस के जख्म को कवर करने की कोशिश करती हैं तो इस दौरान हिना खान दर्द से तड़पने लगती हैं। हालांकि फिर भी हिना ने अपने चेहरे से स्माइल को गायब नहीं होने दिया। वीडियो में हिना खान को देखा जा सकता है कि वह काफी खुश हैं और मजबूती के साथ बीमारी का सामना करने में डटी हुई हैं।

 

Visited 241 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर