

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : “गेमरलॉग” भारतीय एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में अपनी तरह की पहली वेब सीरीज है, जो भारत की तेजी से बढ़ती ई-स्पोर्ट्स गेमिंग संस्कृति की पृष्ठभूमि पर आधारित है। यह सीरीज प्रतिस्पर्धी गेमिंग की दुनिया और शोहरत की खोज को एक नए, मजेदार और भावनात्मक नजरिये से पेश करती है। इस सीरीज को अभिनय देओ, नीता शाह, भरत कुमार शाह और युग देव ने अपने बैनर RDP पल्प फिक्शन एंटरटेनमेंट के तहत प्रोड्यूस किया है और इसका निर्देशन आर्या देओ ने किया है। इसमें दर्शील सफारी, अंजलि शिवरामन, चिन्मय चंद्रौंषु, कुनाल भान, चेतन धवन, शुभ्रॉय चौधरी और आकाश मेनन जैसे युवा कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे।
इस बहुप्रतीक्षित कॉमेडी-ड्रामा का ट्रेलर दर्शकों को खूब पसंद आया। ट्रेलर में रघु उर्फ मैवरिक की कहानी दिखाई गई है, जो एक शांत और प्रतिभाशाली युवा गेमर है। वह अपने माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध अपने छोटे शहर की जिंदगी छोड़कर मुंबई के चहल-पहल भरे गेमिंग सर्किट में अपना सपना पूरा करने आता है। इस अनजानी दुनिया में उसे एक अतरंगी टीम ‘टीम गेमरलॉग’ मिलती है, जिसका नेतृत्व चालाक और महत्वाकांक्षी जोआना करती है। टीम में ललित, जग्गी, सौरभ और महेश भी हैं। ई-स्पोर्ट्स की जंग, आंतरिक टकराव, भावनात्मक उलझनें और अप्रत्याशित गठजोड़ — दोस्ती, प्यार, नफरत, विश्वासघात और ड्रामा से भरी यह कहानी अंततः भारत के सबसे बड़े ई-स्पोर्ट्स टूर्नामेंट “द टूर्नामेंट ऑफ चैंपियंस” में पहुंचती है।
अपने किरदार रघु के बारे में दर्शील सफारी ने कहा, “गेमरलॉग की दुनिया से मैं तुरंत जुड़ गया। यह कहानी सिर्फ गेमिंग तक सीमित नहीं है, बल्कि यह युवाओं के उतार-चढ़ाव भरे इमोशनल सफर को भी खूबसूरती से दिखाती है। यह शो मजेदार है, रिलेटेबल है, और सिर्फ गेमर्स ही नहीं बल्कि पूरा परिवार मिलकर देख सकता है। अभिनय सर, नीता मैम और टैलेंटेड डेब्यू डायरेक्टर आर्य के साथ काम करना बेहतरीन अनुभव रहा।”
सीरीज के प्रोड्यूसर और क्रिएटिव प्रोड्यूसर अभिनय देओ ने कहा, “जब मेरी पार्टनर नीता और मैंने पहली बार यह कहानी सुनी, तो हमें तुरंत महसूस हुआ कि गेमिंग की दुनिया कितनी लेयर्ड और दिलचस्प हो सकती है। गेमरलॉग के जरिये हमारा मकसद ई-स्पोर्ट्स की हाई स्टेक्स दुनिया को दिखाना था और साथ ही यह भी कि आज के युवा किन भावनात्मक हकीकतों से गुजरते हैं। यह शो तेज़, एनर्जेटिक और मजेदार है, लेकिन इसकी जड़ें नाज़ुक भावनाओं, वफादारी और हिम्मत में हैं। आर्या, जिन्होंने लंबे समय तक मेरी असिस्टेंट के तौर पर काम किया और इस दुनिया को करीब से जानते हैं, हमारे विजन को जीवंत करने के लिए एकदम सही थे। हम Amazon MX Player के साथ इस शो को दर्शकों तक पहुंचाने को लेकर बेहद उत्साहित हैं और उम्मीद करते हैं कि दर्शक इन किरदारों से जुड़कर इस अनप्रिडिक्टेबल सफर का आनंद लेंगे।”
एक खास पल में सलमान खान ने सीरीज का ऑफिशियल पोस्टर लॉन्च किया और पूरी टीम को अपनी शुभकामनाएं दीं। सलमान ने कहा, “आप सबको बहुत-बहुत बधाई हो, बहुत अच्छा काम किया है।” पोस्टर का अनावरण करते हुए उन्होंने प्रोड्यूसर्स अभिनय देव और नीता शाह, डायरेक्टर आर्या देओ और आर्या के गर्वित पिता अजिंक्य देओ की भी तारीफ की।
सीरीज की प्रोड्यूसर नीता शाह ने कहा, “हमारे लिए यह एक बेहद खास पल था। सलमान खान द्वारा गेमरलॉग का पोस्टर लॉन्च किया जाना न सिर्फ स्टार पावर लेकर आया, बल्कि हमारी कहानी को एक मजबूत समर्थन भी मिला। उनका सपोर्ट हमारे लिए बहुत मायने रखता है — इससे शो की पहुंच और एक्साइटमेंट को चार चांद लग गए। आज के दर्शक स्मार्ट हैं — उन्हें प्रिडिक्टेबल कंटेंट नहीं चाहिए, बल्कि कुछ हटकर, रिलेटेबल और ट्विस्ट के साथ क्लटर ब्रेकिंग कहानियां चाहिए।”
गेमरलॉग अब Amazon MX Player और Amazon Prime Video पर स्ट्रीम हो रही है।