Salaar Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सालार की धूम, 4 दिनों में हुई जबरदस्त कमाई

Salaar Collection Day 4: बॉक्स ऑफिस पर फिल्म सालार की धूम, 4 दिनों में हुई जबरदस्त कमाई
Published on

मुंबई: बॉक्स ऑफिस पर प्रभास की फिल्म 'सालार' जबरदस्त कमाई कर रही है। सिनेमाघर में फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज हुई थी। फिल्म का कलेक्शन रोजाना कमाई के नए रिकॉर्ड बना रहा है। सालार की कमाई पर शाहरुख की फिल्म 'डंकी' का कोई खास असर देखने को नहीं मिला है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 'सालार' ने पहले दिन 90.7 करोड़ की शानदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 56.35 करोड़ कमाए थे, तीसरे दिन 'सालार' की कमाई 62.05 करोड़ रही। वहीं अब चौथे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है जिसके मुताबिक फिल्म ने अब तक (शाम 4 बजे तक)20.74 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'सालार' का कुल कलेक्शन 229.84 करोड़ रुपए हो गया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

प्रशांत नील के निर्देशन में बनी है 'सालार'
'सालार' एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसे साउथ के फेमस डायरेक्टर प्रशांत नील ने डायरेक्ट किया है। फिल्म दो दोस्तों की दोस्ती पर बनी है। 'सालार' में प्रभास ने लीड रोल निभाया है और उनके साथ पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन भी अहम भूमिका अदा करते नजर आए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in