Elvish Yadav की किस्‍मत खुली, बने MTV Roadies XX के गैंग लीडर | Sanmarg

Elvish Yadav की किस्‍मत खुली, बने MTV Roadies XX के गैंग लीडर

Elvish_Yadav-MTV Roadies_XX

नई दिल्ली: MTV Roadies XX में Elvish Yadav की एंट्री हो गई है, और अब वह शो के चौथे गैंग लीडर के रूप में धमाल मचाने वाले हैं। बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर और यूट्यूबर Elvish Yadav अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहते हैं। इस बार उनकी सुर्खियों में आने की वजह कोई विवाद नहीं, बल्कि एक नया शो है।

 

रणविजय सिंह के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल 

Elvish, प्रसिद्ध शो रोडीज के चौथे गैंग लीडर के रूप में नजर आएंगे, जहां वह अपने अद्वितीय अंदाज में गदर काटने के लिए तैयार हैं। रणविजय सिंह के साथ उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह गैंग लीडर के आउटफिट में नजर आ रहे हैं। रणविजय ने इंस्टाग्राम पर Elvish का स्वागत करते हुए एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा है। रोडीज XX में Elvish के अलावा नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला और रिया चक्रवर्ती भी गैंग लीडर के रूप में शामिल होंगे। उनकी एंट्री से फैंस में उत्साह बढ़ गया है, और चारों गैंग लीडरों की भिड़ंत बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है। अब सबको इंतजार है कि Elvish किस तरह से सिस्टम को ‘फाड़ेंगे’!

Visited 143 times, 2 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर