Dolly Sohi Death : ‘झनक’ फेम एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन, बहन की मौत के कुछ ही घंटों …

Dolly Sohi Death : ‘झनक’ फेम एक्ट्रेस डॉली सोही का निधन, बहन की मौत के कुछ ही घंटों …
Published on

मुंबई : टीवी जगत से बेहद शॉकिंग खबर आ रही है। दरअसल, एक्ट्रेस डॉली सोही का आज सुबह 48 साल की उम्र में निधन हो गया। उनकी बहन अमनदीप सोही की भी बीती रात मौत हो गई थी। अमनदीप के निधन के कुछ ही घंटों बाद दिल दहला देने वाली खबर आई कि डॉली सोही भी अब इस दुनिया में नहीं रही हैं। डॉली सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थी जबकि अमनदीप की पीलिया से जूझने के बाद मौत हो गई।

डॉली के परिवार ने की मौत की पुष्टि
एक रिपोर्ट के मुताबिक , डॉली के परिवार ने कहा, "हमारी प्यारी डॉली आज सुबह-सुबह अपने स्वर्गीय निवास के लिए रवाना हो गई है। हम सदमे में हैं। अंतिम संस्कार आज दोपहर को किया जाएगा।" बता दें कि एक्ट्रेस के भाई मनु ने कंफर्म किया था कि उनकी बहन और टीवी अभिनेत्री अमनदीप सोही का निधन हो गया है। इसके कुछ ही देर बाद डॉली सोही के निधन की भी खबर आई।

अमनदीप का पीलिया से हुआ निधन
बता दें कि अमनदीप सोही का गुरुवार, 7 मार्च को निधन हुआ था। एक्ट्रेस को 'बदतमीज़ दिल' में उनके रोल के लिए काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। दिवंगत एक्ट्रेस के भाई, मनु सोही ने बताया कि अमनदीप का पीलिया से जूझने के बाद निधन हो गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in